scriptइस ताकतवर SUV के सामने टैंकर भी हो जाते हैं पस्त, जिसके पास भी आई वो बन जाएगा शक्तिशाली | Mercedes-Benz G63 AMG 6x6 is a Powerful Suv More than Tanker | Patrika News
कार

इस ताकतवर SUV के सामने टैंकर भी हो जाते हैं पस्त, जिसके पास भी आई वो बन जाएगा शक्तिशाली

दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए सबसे ज्यादा बेहतरीन है ये मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी 6×6 ( Mercedes-Benz G63 AMG 6×6 ) एसयूवी, जानें क्या है खास।

Sep 21, 2018 / 11:26 am

Sajan Chauhan

Mercedes-Benz G63 AMG 6x6

इस ताकतवर SUV के सामने टैंकर भी हो जाते हैं पस्त, जिसके पास भी आई वो बन जाएगा शक्तिशाली

भारत में आपने एक से बढ़कर एक बेहतरीन एसयूवी देखी होंगी, लेकिन आज हम आपको जिस दमदार एसयूवी के बारे में बता रहे हैं ये सबसे खास है। जी हां इस एसयूवी को सेना अपने दुश्मन देश से मुकाबला करने के लिए इस्तेमाल करती है। ये एक ऐसी एसयूवी है जो कि सेना के साथ-साथ आम आदमी के पास भी आ सकती है। जी हां अगर आप कोई दमदार एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो आप इसे खरीद सकते हैं।

मर्सिडीज-बेंज जी63 एएमजी 6×6 ( Mercedes-Benz G63 AMG 6×6 )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस एसयूवी में 5.5 लीटर का वी8 इंजन दिया गया है जो कि 536 बीएचपी की पावर और 560 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। ये एसयूवी मात्र 5.4 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। माइलेज की बात की जाए तो ये एसयूवी प्रति लीटर में 16.77 किमी का दमदार माइलेज देती है। वहीं अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये एसयूवी 210 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती है। इस एसयूवी का ग्राउंड क्लियरेंस 8.13 है जो कि ऊबड़ खाबड़ रास्तों पर चलने के लिए अच्छा है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि कारों में भी में नंबर 1 हैं करीना कपूर, रखती हैं ऐसी कारें जो किसी एक्ट्रेस के पास नहीं

इस एसयूवी ट्रक को मिलिट्री के इस्तेमाल के लिए बनाया गया है, लेकिन इसे सामान्य व्यक्ति भी खरीद सकता है। जी हां अगर आप कोई अलग तरह का वाहन खरीदने की इ्च्छा रखते हैं तो आपके लिए इससे अच्चा बेस्ट ऑप्शन नहीं हो सकता है।

फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इस एसयूवी में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, टच स्क्रीन, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एलॉय व्हील, पावर विंडो, एसी, पावर एडजेस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस एसयूवी में एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत
कीमत की बात की जाए तो इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.20 करोड़ रुपये है।

Hindi News / Automobile / Car / इस ताकतवर SUV के सामने टैंकर भी हो जाते हैं पस्त, जिसके पास भी आई वो बन जाएगा शक्तिशाली

ट्रेंडिंग वीडियो