बता दें, शाहरुख खान दशकों से हुंडई मोटर इंडिया से जुड़े हुए हैं, वहीं कोरियाई कार निर्माता ने हाल ही में चार महिला क्रिकेटरों के साथ भी हाथ मिलाया है, और यह नया विज्ञापन अभियान उसी संघ का हिस्सा है। Hyundai Alcazar को भारत में 2021 में लॉन्च किया गया था और अब तक इसने भारतीय बाजार में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है।
हाल ही में कंपनी ने किया कीमत में इजाफा
बता दें, हुंडई ने हाल ही में अपनी लाइनअप के लगभग सभी मॉडल्स की कीमत में तगड़ा इजाफा किया है, जिसमें Alcazar के पेट्रोल वर्जन की कीमत में 14,000 रुपये की वृद्धि देखी गई है, जबकि इसके बेस डीजल वर्जन में सबसे अधिक 22,000 रुपये की वृद्धि देखी गई है। अलकजार कंपनी की लोकप्रिय क्रेटा का एक लॉन्ग वर्जन है, जो 1.5-लीटर डीजल मोटर और 2.0-लीटर पेट्रोल मोटर सै लैस है, कीमत के हिसाब से, Alcazar का बेस ट्रिम Creta के बेस वेरिएंट की तुलना में लगभग 1.5 लाख रुपये से 2 लाख रुपये अधिक महंगा है।
ये भी पढ़ें : Tata Safari के Dark Edition का कंपनी ने जारी टीजर, अगले सप्ताह हो सकता है लॉन्च, जानें कीमत पर क्या है अपडेट
इन वाहनों से होता है मुकाबला
Hyundai Alcazar में ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ छह या सात-सीट लेआउट के बीच एक विकल्प भी मिलता है। भारतीय कार बाजार में Alcazar टाटा की Safari और Mahindra XUV700 को टक्कर देती है। वहीं इसका मुकाबला अपकमिंग Kia Carens से भी होगा। कैरेंस के लिए कंपनी ने हाल ही में 25,000 में बुकिंग शुरू की हैं, जिसे फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है।