इस कार का नाम Lincoln MKZ है, जिसे दूसरी किसी जगह से रिमोट कंट्रोल के जरिये कंट्रोल किया गया। इस चलाने में डेजिनेटेड ड्राइवर टेलीऑपरेशन सिस्टम, नया सैमसंग गैलेक्सी S10 5जी और सैमसंग वीआर हैंडसेट के अलावा वोडाफोन 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल किया गया।
मंदी के दौर में भी बरकरार है Maruti Alto 800 का जलवा, Swift को पछाड़ की धमाकेदार वापसी
डेजिनेटेड ड्राइवर के पास फ्रंट में 6 स्क्रीनें लगी थी और कार को कंट्रोल करने के लिए स्टीयरिंग व्हील और पैडल सिस्टम था। ये शो केस इसलिए खास था क्योंकि ये पहला ऐसा एक्सपेरिमेंट था, जो ट्रांसएटलांटिक था, यानि ये गुडवुड फेस्टिवल से पांच हजार मील दूर था। साथ ही इतनी दूर से कार को रिमोट कंट्रोल करने का लिटेंसी रेज 100 मिली सेंकड था।