scriptये हैं सबसे सस्ती 5 सीटर प्रीमियम कारें, कीमत महज 6.50 लाख से शुरू | premium 5 seater cars in very low cost | Patrika News
कार

ये हैं सबसे सस्ती 5 सीटर प्रीमियम कारें, कीमत महज 6.50 लाख से शुरू

ये प्रीमियम कारें हैं जिनका लुक और फीचर्स किसी महंगी कार से कम नहीं है
आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं

Jun 08, 2019 / 11:25 am

Vineet Singh

cheap 5 seaters car

ये हैं सबसे सस्ती 5 सीटर प्रीमियम कारें, कीमत महज 6.50 हजार से शुरू

नई दिल्ली: अगर आप सस्ती और प्रीमियम 5 सीटर कार खरीदना चाहते हैं और आपको अभी तक समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी कार खरीदें तो आज हम आपको ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप बेहद ही कम कीमत में खरीद सकते हैं। ख़ास बात ये है की ये प्रीमियम कारें हैं जिनका लुक और फीचर्स किसी महंगी कार से कम नहीं है।
बिना पंक्चर हुए सालों चलेगा ये टायर, पहले से तेज स्पीड में दौड़ेगी कार

hyundai venue : इस कार में टर्बो में 1.0 टर्बो पेट्रोल इंजन लगा है जो Kappa ड्यूल VTVT टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 120ps की ताकत 6000rpm पर देता है जबकि 171 Nm टॉर्क 1,500-4,000 rpm पर देता है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DCT ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। इस कार की कीमत 6.50 – 11.11 लाख से शुरू होती।
वेन्यू की डिजाइन काफी बोल्ड है। साइड से यह क्रेटा जैसी दिखती है, लेकिन फ्रंट और रियर साइड से यह बिल्कुल अलग है। एसयूवी में केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं। साइड में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स इसके लुक को स्पोर्टी बनाते हैं।
Toyota Glanza : टोयोटा ग्लैंजा अभी सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च की गई है। कार दो इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। एक 1.2-लीटर K12N माइल्ड-हाइब्रिड इंजन है। यह इंजन 89 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन सिर्फ जी वेरियंट के मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। दूसरा बिना माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के 1.2-लीटर का के-सीरीज इंजन है, जो 82 bhp का पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस कार की कीमत 7.58 लाख रुपये से शुरू होती है।
कभी पंक्चर नहीं होगा ये कार टायर, एक बार लगाने के बाद सालों तक रहेंगे टेंशन फ्री

वेन्यू की डिजाइन काफी बोल्ड है। साइड से यह क्रेटा जैसी दिखती है, लेकिन फ्रंट और रियर साइड से यह बिल्कुल अलग है। एसयूवी में केसकेडिंग ग्रिल, स्प्लिट हेडलैम्प्स, प्रोजेक्टर फॉग लैम्प्स, एलईडी टेललैम्प्स, 16-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज दिए गए हैं। साइड में स्ट्रॉन्ग कैरेक्टर लाइन्स इसके लुक को स्पोर्टी बनाते हैं।

Hindi News / Automobile / Car / ये हैं सबसे सस्ती 5 सीटर प्रीमियम कारें, कीमत महज 6.50 लाख से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो