scriptOla लॉन्च करेगी भारत की पहली Autonomous Electric Car, ड्राइवर के बिना कार अपने आप तय करेगी सफर, 10 लाख कीमत ? | Ola Electric to Launch Autonomous Driving Feature with its ElectricCar | Patrika News
कार

Ola लॉन्च करेगी भारत की पहली Autonomous Electric Car, ड्राइवर के बिना कार अपने आप तय करेगी सफर, 10 लाख कीमत ?

Ola के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि Autonomous Driving Feature विकास के चरण में है। उम्मीद है कि इसे Ola की इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन वर्जन पर शुरू किया जाएगा।

Apr 24, 2022 / 02:30 pm

Bhavana Chaudhary

ola-autonoums-amp.jpg

Ola Electric Car

Ola Autonomous Electric Car : कैब एग्रीगेटर्स सर्विस कंपनी के रूप में उभरी ओला अब अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर चर्चा में है। हालांकि ओला को देश में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को लेकर काफी परेशानी का समान करना पड़ रहा है, लेकिन इन सभी विषय से परे ओला इलेक्ट्रिक ने घोषणा की है कि वे भारत में ऑटोनॉमस व्हीकल सेगमेंट में प्रवेश करेगी। दिलचस्प बात यह है कि ओला इलेक्ट्रिक ने कहा है कि यह ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर उनके दोपहिया वाहन यानी ओला इलेक्ट्रिक एस1 सीरीज पर नहीं बल्कि आगामी इलेक्ट्रिक कार के लिए विकसित किया जा रहा है।

 

 


Ola Autonomous Feature

 

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने कहा कि यह फीचर आगामी चार पहिया ईवी को टेस्ला की कारों से टक्कर देने के लिए तैयार किया जा रहा है। अभी तक ओला इलेक्ट्रिक ऑटोनॉमस ड्राइविंग फीचर विकास के चरण में है। उम्मीद है कि इसे उनकी इलेक्ट्रिक कार के प्रोडक्शन वर्जन पर शुरू किया जाएगा। भाविश अग्रवाल ने यह भी पुष्टि की कि इस फीचर को वैश्विक बाजार को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है, यह न केवल भारत बल्कि भारतीय वाहन निर्माता की महत्वाकांक्षी वैश्विक योजनाओं पर भी खरा उतरेगा।

 




10 लाख के भीतर Electric Car ?

 

भाविश अग्रवाल के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक लगभग 10 लाख रुपये में एक कार लॉन्च करने का लक्ष्य रखेगी ताकि अधिक से अधिक लोग इसे खरीद सकें। बता दें, तमिलनाडु के पोचमपल्ली शहर में अपनी 500 एकड़ की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी में, कंपनी ने एक सेल्फ-ड्राइविंग कार्ट का भी प्रदर्शन किया है, जो LiDAR का उपयोग करती है। अग्रवाल ने कहा कि ओला इलेक्ट्रिक इस साल के अंत में कम कीमत वाला ओला एस1 स्कूटर भी लॉन्च करने की योजना बना रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर, ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी करीब 1,441 यूनिट के बैच को वापस बुलाने का फैसला किया है।


वर्तमान में, ओला इलेक्ट्रिक S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर को सेल करना जारी रखेगी। इन स्कूटर्स में कंपनी जल्द ही MoveOS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम को रोल आउट करेगी। फिलहाल यह सॉफ्टवेयर बीटा मोड में है। बता दें, ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को लॉन्च के समय बेहद पसंद आए और यही कारण रहा कि कंपनी ने इन्हें जमकर सेल किया। लेकिन जैसे जैसे ये स्कूटर ग्राहकों तक पहुंच रहे हैं, स्कूटर मालिक अपनी शिकायतों के साथ कंपनी ने नाखुश नजर आ रहे हैं।

Hindi News / Automobile / Car / Ola लॉन्च करेगी भारत की पहली Autonomous Electric Car, ड्राइवर के बिना कार अपने आप तय करेगी सफर, 10 लाख कीमत ?

ट्रेंडिंग वीडियो