कंपनी बढ़ाने जा रही है कीमतें
एमजी इंडिया (MG India) जल्द ही दूसरी कंपनियों की तरह भारत में अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। इस बारे में एमजी इंडिया की तरफ से हाल ही में जानकारी दी गई है।
कब से बढ़ा रही है एमजी इंडिया अपनी गाड़ियों की कीमतें?
नए साल की शुरुआत से एमजी इंडिया अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। ऐसे में झटका 1 जनवरी, 2022 से एमजी की गाड़ियाँ खरीदना भारत में महंगा हो जाएगा।
कोरोना की मार के बीच चीन को एक और झटका, Tesla ने बंद किया प्रोडक्शन
किन गाड़ियों की और कितनी बढ़ेगी कीमतें?
एमजी की इस समय भारतीय मार्केट में 4 एसयूवी अवेलेबल हैं। एमजी एस्टर (MG Astor), एमजी हेक्टर (MG Hector), एमजी ग्लॉस्टर (MG Gloster) और एमजी जेडएस ईवी (MG ZS EV) नाम की ये 4 गाड़ियाँ इस समय कस्टमर्स के लिए उपलब्ध हैं। इनमें से जेडएस ईवी एक इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी अपनी चारों गाड़ियों की कीमत में 90,000 रुपये तक का इजाफा करने वाली है।
कीमतें बढ़ाने की क्या है वजह?
एमजी इंडिया की नए साल से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने की वजह है इस साल बढ़ी प्रोडक्शन कॉस्ट। कोरोना के बाद गाड़ियों को बनाने में लगने वाले रॉ मैटेरियल की कीमत बढ़ गई और इसी वजह से प्रोडक्शन कॉस्ट में भी बढ़ोत्तरी हुई। इसी कारण से एमजी इंडिया 1 जनवरी, 2022 से अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही है।