ADAS फीचर को किया जाएगा अपग्रेड
MG Gloster वर्तमान में, लेवल 1 स्टेज में ऑटोनॉमस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस है, वहीं नए अवतार में इस कार को लेवल 2 (ADAS) फीचर के साथ अपग्रेड किया जा सकता है, ठीक वैसे ही जैसे छोटे MG Astor में होता है। लेवल 2 ADAS पैकेज एक्सेलेरेशन और ब्रेकिंग फंक्शन करने के अलावा सिस्टम की सहायता के लिए स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स को एक्टिवेट करता है। रिपोर्ट की मानें तो कंपनी इसमें नए पेट्रोल इंजन का भी प्रयोग कर सकती है, क्योंकि स्कोडा कोडिएक के आने के बाद पेट्रोल से चलने वाली फुल-साइज़ एसयूवी की मांग बढ़ी है।
ये भी पढ़ें : Revolt RV400 : 25 अप्रैल को फिर से शुरू हो रही हैं देश की पहली इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग, महज 9,999 रुपये करने होंगे खर्च
मिल सकता है पेट्रोल इंजन
ग्लोस्टर वर्तमान में 30.99 लाख रुपये से 38.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) कीमत पर सेल की जाती है। MG Gloster को चार ट्रिम्स में पेश किया गया है, जिसमें सुपर (केवल 7-सीटर), स्मार्ट (केवल 6-सीटर), शार्प और सेवी 6- और 7-सीटर दोनों के रूप में उपलब्ध हैं। वर्तमान में, MG Gloster भारत में केवल-डीज़ल SUV के रूप में उपलब्ध है, जो स्टैंडर्ड रूप में 2.0-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आती है। इसका लोअर-स्पेक सुपर और स्मार्ट वेरिएंट रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन और डीजल इंजन के सिंगल-टर्बो मॉडल के साथ आता है, जो अधिकतम 161 बीएचपी की पावर और 375 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है।
फीचर्स लोडेड एक फुल साइल एसयूवी
दूसरी ओर, टॉप-स्पेक शार्प और सेवी वेरिएंट में 4-Wheel Drive Syytem और इंजन का bi-turbo वर्जन है, जो 215 बीएचपी की पावर और 480 एनएम टॉर्क आउटपुट का उत्पादन करता है। पूरी इंजन रेंज में स्टैंडर्ड रूप से 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश की जाती है, साथ ही पूरी तरह से लोडेड Savvy वेरिएंट को ADAS पैकेज भी मिलता है। बतौर फीचर्स MG Gloster में Android Auto और Apple CarPlay के साथ 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, PM2.5 फिल्टर के साथ थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ और मेमोरी फंक्शन के साथ 12-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी है।