scriptMaruti XL6 Vs Kia Carens : जानें किआ और मारुति की टक्कर में किसकी होगी जीत | Maruti XL6 Vs Kia carens Specs, Price and Features all here | Patrika News
कार

Maruti XL6 Vs Kia Carens : जानें किआ और मारुति की टक्कर में किसकी होगी जीत

कीमत की बात करें तो Kia Carens की कीमत 8.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी) के बीच है। हालांकि, मारुति सुजुकी XL6 की कीमत 11.29 रुपये से 14.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

Apr 22, 2022 / 10:39 pm

Bhavana Chaudhary

maruti_xl6_vs_kia_carens-amp.jpg

Maruti XL6 Vs Kia Carens

Maruti Xl6 Vs Kia Carens : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में Ertiga के नए मॉडल को लॉन्च किया। जिसके ठीक बाद भारत में XL6 फेसलिफ्ट लॉन्च हो गई है, नई XL6 की शुरुआती कीमत 11.29 लाख से शुरू होकर 14.55 लाख (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है। XL6 सेगमेंट की एक प्रीमियम एमपीवी है, और इसका मुकाबला खुद मारुति अर्टिगा, किआ कैरेंस और महिंद्रा मराज़ो से होता है। अपडेटेड एमपीवी अपने पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा फीचर्स के साथ आती है, और इसकी सबसे निकट प्रतिद्वंदी किआ कैरेंस है। आइए आपको बताते हैं, दोनों कारों की कुछ खास जानाकरी। ताकि आप अपनी पसंदीदा एमपीवी को आसानी से चुन सके।

 


साइज में किआ कैरेंस ने मारी बाजी

 

जब आप दोनों कारों पर पहली नज़र डालते हैं, तो किआ कैरेंस XL6 की तुलना में बड़ी नजर आती है। किआ कैरेंस की लंबाई 4,540mm, चौड़ाई 1,800mm और ऊंचाई 1,708mm है। वहीं, XL6 की लंबाई 4,445mm, चौड़ाई 1,775 और ऊंचाई 1,700mm है। डायमेंशन देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है, कि किआ कैरेंस मारुति सुजुकी एक्सएल 6 की तुलना में ज्यादा स्पेस के साथ आती है। हालांकि, आकार तंग जगहों में कार को चलाने में थोड़ा मुश्किल बना सकता है।

 

 

किसमें है ज्यादा पावर?

किआ कैरेंस 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन या 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल यूनिट के साथ दो विकल्प के साथ आती है। इसका 1.5-लीटर इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलकर 144 एनएम टॉर्क का 113 बीएचपी पावर देता है। हालाँकि, 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन 138 bhp की पावर और 242 Nm का टार्क पैदा करता है, जो पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन से काम करता है। Maruti Suzuki XL6 K-सीरीज़ 1.5L डुअल जेट, प्रोग्रेसिव स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ डुअल VVT इंजन से लैस है,और इसे 5-स्पीड मैनुअल या नए 6-स्पीड AT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इस कार के ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए पैडल शिफ्टर्स भी होंगे। यह इंजन 104 एचपी की पावर और 136.8 एनएम की अधिकतम टॉर्क प्रदान करता है।

 

 


फीचर्स की लंबी सूची

 

 

फीचर्स की बात करें तो Kia Carens में 4.2-इंच TFT के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 4.2-इंच TFT के साथ पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक एसी के साथ दूसरी और तीसरी-पंक्ति के लिए AC वेंट, फ्रंट-रो वेंटिलेटेड सीट्स हैं। इसके अलावा BOSE साउंड सिस्टम, मल्टीपल ड्राइविंग मोड, सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, इलेक्ट्रिक डबल फोल्डिंग सेकेंड-रो सीट्स आदि भी मिलते हैं। इसके विपरीत, मारुति सुजुकी XL6 एक अपडेटेड 7-इंच डिस्प्ले स्क्रीन, लगभग 40 कनेक्टेड फीचर्स के साथ एक टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल-शिफ्टर्स, फुटवेल इल्युमिनेशन (Fr), वेंटिलेटेड सीट्स के साथ आती है।

 

 

 

ये भी पढ़ें : अगले 7 दिनों में Tata और BMW ला रही हैं नई इलेक्ट्रिक कार, 590km की रेंज के साथ डिजाइन भी होगा खास



कीमत की बात करें तो Kia Carens की कीमत 8.99 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, इंट्रोडक्टरी) के बीच है। हालांकि, मारुति सुजुकी एक्सएल6 की कीमत 11.29 रुपये से 14.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। मारुति की प्रीमियम एमपीवी कीमत में अधिक है। किआ कैरेंस में बेहतर सुरक्षा, पावर और फीचर्स हें,जो इसे मारुति की एमपीवी की तुलना में सेगमेंट की एक बेहतर एमपीवी बनाते हैं।

Hindi News / Automobile / Car / Maruti XL6 Vs Kia Carens : जानें किआ और मारुति की टक्कर में किसकी होगी जीत

ट्रेंडिंग वीडियो