आपको बता दें कि न्यू जनरेशन मारुति वैगनआर हैचबैक जापान में पहले से ही बिक रही है। कंपनी ने अपनी इस कार में 660 सीसी का इंजन दिया है। वहां इसे Kei कार कैटेगरी में बेचा जाता है। आपको बता दें कि मारुति वैगन आर का भारत में ये फोर्थ जनरेशन होगा जबिक पूरी दुनिया में इसके 6 जनरेशन आ चुके हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में मारुति वैगनआर को सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट में ही उतारा जाएगा। जिसमें 1.0-लीटर K10 सीरिज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। आपको मालूम हो कि मॉरुति ऑल्टो और सेलेरियो में भी यही इंजन दिया जा रहा है। मौजूदा समय में भारत में मारुति वैगनआर का सीएनजी वेरिएंट बिक रहा है।
आपको मालूम हो कि वैगनआर के इस नए मॉडल में कई सारे नए फीचर्स और अपडेट्स देखनो को मिलेंगे। जिसमें डुअल-एयरबैग, एबीएस, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप मेन होंगे
नए मारुति वैगनआर के इंटीरियर और एक्सटीरियर कि बात करें तो इसमें भी पहले की तरह ही लाइट-फ्रैंडली केबिन स्पेस और बड़ी खिड़कियां दी गई हैं। इसके अलावा टेल लैंप, विंडस्क्रीन ईत्यादि को भी फ्रेश लुक दिया गया है।
यहां ध्यान देने लायक बात ये है कि कंपनी वैगन आर का 7 सीटर वर्जन भी लाने वाली है लेकिन सैंट्रो से टक्कर लेने वाली इस वर्जन में सिर्फ5 सीट ही होंगी।