2022 Maruti WagonR:
मारुति सुजुकी के लिए जनवरी महीना काफी नाखुश करने वाला था, लेकिन इस महीने कंपनी बाजार में अपनी मशहूर टॉल ब्वॉय WagonR के नए फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रही है। नए मॉडल में कंपनी कुछ कॉस्मेटिक बदलाव करेगी, जो कि इसे मौजूदा मॉडल से अलग बनाएगा। हालांकि इसके मैकेनिज्म इत्यादि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा, ये कार पहले की तरह पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट में ही उपलब्ध होगी।
2022 Maruti Baleno:
मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचैबक कार बलेनो भी नए अवतार में बाजार में आने को तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को आगामी 12 फरवरी को बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है। देश के कुछ डीलरशिप पर इसकी अनाधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। नई हैचबैक में कुछ ख़ास फीचर्स और अपडेट्स मिलेंगे। कंपनी इस कार में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2 लीटर ड्युलजेट माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करेगी। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के आता है।
Kia Carens:
किया इंडिया ने हाल ही में बाजार में अपनी नई 7-सीटर कार Carens को पेश किया था। इस कार की सबसे ख़ास बात ये है कि ये एक एमपीवी और एसयूवी के मिश्रण जैसी है, यानी कि इसमें दोनों की खूबियां मिलती हैं। बीत दिनों इसकी आधिकारिक बुकिंग शुरू की गई है, जिसे ग्राहक कंपनी के अधिकृत वेबसाइट और डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं, इसके लिए 25,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट लिया जा रहा है। इस कार को भी इसी महीने बिक्री के लिए लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ बाजार में उतार रही है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.4 लीटर और डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है।
Jeep Compass Trailhawk:
अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी जीप भी जल्द ही बाजार में अपनी मशहूर एसयूवी कंपास ट्रेलहॉक के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नए मॉडल में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जो कि एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों में देखने को मिलेंगे। हालांकि इसमें कोई मैकेनिज्म चेंजेज नहीं किए जाएंगे, ये पहले की तरह 2.0 लीटर की क्षमता के डीजल इंजन के साथ बाजार में पेश की जाएगी, जो कि 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।
MG ZS EV:
पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के साथ ही इस फरवरी महीने में एक इलेक्ट्रिक कार को भी लॉन्च किया जाएगा। ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज़ (MG Motor) इस महीने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी ZS EV के नए फेसलिफ्ट मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रही है। ग्लोबल मॉडल में कंपनी ने 51 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो कि 317 किलोमीटर तक का रेंज देता है वहीं ये एसयूवी 72 kWh के बैटरी पैक के साथ भी आता है जो कि 437 किलोमीटर तक का रेंज देता है। इसके डिज़ाइन में भी कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं जो कि मौजूदा Astor से मिलता जुलता होगा।