Maruti Grand Vitara CNG की हुई एंट्री
इस महीने की 6 तारीख को मारुति सुजुकी ने अपनी सबसे पॉपुलर एसयूवी Grand Vitara को CNG अवतार में लॉन्च किया था। इसे Delta (MT) और Zeta (MT) समेत दो वेरिएंट में लाया गया है। इसमें 1462cc वाला पेट्रोल इंजन ही है पर पावर और टॉर्क में कुछ बदलाव किये गये हैं।लेकिन इतना जरूर है कि यह इस समय अपने देश की सबसे ज्यादा माइलेज वाली SUV भी बन गई है। यह गाड़ी हाईब्रिड में भी उपलब्ध है।
कीमत और वेरिएंट
Maruti Grand Vitara CNG Delta (MT) 12.85 लाख रुपये
Maruti Grand Vitara CNG Zeta (MT) 14.84 लाख रुपये
यह भी पढ़ें: इंजन ऑयल पड़ने लगे काला तो हो जायें सावधान, वरना हो सकता है तगड़ा नुकसान
सेफ्टी फीचर्स
Grand Vitara में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। इनमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल डिसेंट कंट्रोल और हिल होल्ड असिस्ट जैसे तमाम फीचर्स देखने को मिलते हैं।इसके अलावा, गाड़ी के सभी टायर्स में कितनी हवा है इसकी भी जानकारी मिलती है और इस जानकारी को आप कार में लगी स्क्रीन पर देख सकते हैं। Grand Vitara का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है, खासकर रियर प्रोफाइल को इतने अच्छे से डिजाइन किया है कि बार इसे देखने को दिल करता है।