ये भी पढ़ें- टाटा सफारी और महिंद्रा एक्सयूवी 500, खरीदने से पहले यहां जानें कौन सी है बेस्ट
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो नई अर्टिगा में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो कि 102 बीएचपी की पावर और न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। वहीं डीजल की बात की जाए तो इसमें 1.3 लीटर का डीजल इंजन होगा जो कि 89 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा है। नई अर्टिगा डीजल वेरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होकर भी आ सकती है। माइलेज की बात की जाए तो ये कार डीजल वेरिएंट में प्रति लीटर में 24.52 किमी का माइलेज देता है। इसके साथ ही पेट्रोल वेरिएंट में प्रति लीटर में 17.5 किमी का माइलेज देती है।
ये भी पढ़ें- Hyundai Verna को धूल चटाएगी Nissan की ये सस्ती सेडान, बेहद कम कीमत में मिलेगा Audi वाला लुक
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो नई मारुति सुजुकी अर्टिगा में पावर स्टीयिरंग, पावर विंडो, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, नई हेडलैंप यूनिट, नई ग्रिल, नया बंपर, एलॉय व्हील, रियर व्यू मिरर, म्यूजिक सिस्टम और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। सेफ्टी फीचर्स की बात की जाए तो इस कार में एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- महज 3.31 लाख रुपये वाली Maruti Suzuki की इस कार पर मिल रहा 62 हजार का डिस्काउंट
कीमत
कीमत की बात की जाए तो नई मारुति सुजुकी अर्टिगा की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.34 लाख रुपये हो सकती है।