11,000 में करें बुकिंग
मारुति सुजुकी ने बताया कि अपकमिंग प्रीमियम एसयूवी द ग्रैंड विटारा की बुकिंग शुरू हो चुकी है। ग्रैंड विटारा के साथ कंपनी मिड-एसयूवी सेगमेंट में अपनी उपस्थिति को मजबूत करने के लिए तैयार है।ग्राहक ग्रैंड विटारा को किसी भी नेक्सा शोरूम में या www.nexaexperience.com पर लॉग इन करके 11,000 रुपये के शुरुआती भुगतान के साथ प्री-बुक कर सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है नई विटारा की एक्स शो रूम कीमत 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है।
पावरफुल इंजन मिलेगा
संभावना है कि Maruti नई Grand Vitara में कंपनी 1.5 लीटर की क्षमता के दो तरह के इंजन का इस्तेमाल करेगी, जिसके एक वेरिएंट में माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा और दूसरे वेरिएंट में स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीक से लैस इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन 24 से 25 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देगी, जो कि डीजल इंजन वाले एसयूवी खरीदने वालों के लिए बेहतर विकल्प होगा। माइल्ड हाइब्रिड वर्जन 103 Bhp की पावर और 135 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जो कि 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस होगा। वहीं स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन का पेट्रोल इंजन 91 Bhp की पावर और इसमें दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 79 Bhp की पावर जेनरेट करता है। स्ट्रांग हाइब्रिड वर्जन को कंपनी सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश करेगी।
संभावित फीचर्स
कंपनी की तरफ से नई ग्रैंड विटारा के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है लेकिन ऐसी संभावना है कि इस नई एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ और लेदर-क्लैड डैशबोर्ड के साथ डुअल-टोन इंटीरियर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, हेड-अप डिस्प्ले, कनेक्टेड कार टेक, 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम , ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।