Mahindra XEV 9e, BE 9e Battery: बैटरी पैक?
दोनों एसयूवी में LFP (लिथियम आयरन फॉस्फेट) रसायन के साथ दो बैटरी पैक ऑप्शन ऑफर किये जाएंगे, जिसमें 59kWh और 79kWh शामिल है। पावर आउटपुट की बात करें तो 231 bhp और 286 bhp के बीच होगा। यह भी पढ़ें–
Jeep की कारों पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, करें 12 लाख रुपये तक की बचत Mahindra XEV 9e, BE 9e Power: कर्व ईवी और ई विटारा ज्यादा पॉवरफुल
पॉवर के लिहाज से देखें तो महिंद्रा की दोनों एसयूवी, भारतीय बाजार में बिक्री के लिए मौजूद टाटा कर्व ईवी की तुलना में ज्यादा पॉवरफुल होंगी। टाटा कर्व 45kWh (147 bhp/215 Nm) और 55kWh (165 bhp/215 Nm) फ्रंट-एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आती है। इसके अलावा, यह दोनों एसयूवी, अपकमिंग मारुति ई-विटारा से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगी, जिसमें 49kWh (2WD के साथ 142 bhp) और 61kWh (2WD के साथ 171 bhp और AWD के साथ 181 bhp) बैटरी पैक ऑप्शन मिलने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें–
Citroen C5 Aircross: भारत में अब नहीं खरीद पाएंगे ये कार, कंपनी ने बंद की बिक्री Mahindra XEV 9e, BE 9e Charging Time:चार्जिंग टाइम?
महिंद्रा की बॉर्न-इलेक्ट्रिक SUVs केवल रियर-एक्सल-माउंटेड मोटर्स से लैस होंगी। हालांकि, अटकलें लगाई जा रही हैं कि BE 6e में डुअल-मोटर सेटअप के साथ AWD सिस्टम दिया जा सकता है, जो और भी ज्यादा पावर और टॉर्क आउटपुट जनरेट करने में सक्षम होगी। दोनों बैटरी पैक 175kW DC तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेंगे, जिससे महज 20 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। XEV 9e और BE 9e दोनों ही एसयूवी सेमी-एक्टिव सस्पेंशन सिस्टम और ब्रेक-बाय-वायर के साथ आएंगी, साथ ही इनमें कई ड्राइव मोड भी देखने को मिलेंगे।
Mahindra XEV 9e, BE 9e features: इंटीरियर और फीचर्स?
आधिकारिक टीजर से पता चलता है कि महिंद्रा बीई 6ई में फ्लोटिंग रैपराउंड एलिमेंट के साथ डुअल 12.3-इंच स्क्रीन, इल्यूमिनेट महिंद्रा बीई लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और एक बड़ी ग्लास रूफ देखने को मिलेगी। वहीं महिंद्रा XEV 9e में, ब्रांड के एड्रेनॉक्स सॉफ्टवेयर पर चलने वाली तीन अलग-अलग 12.3-इंच स्क्रीन, इल्यूमिनेट लोगो, ड्राइव मोड और एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ 2-स्पोक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगी।