Ducati Hypermotard 950 जल्द होगी लॉन्च, 937 सीसी के इंजन से है लैस Kona Electric होगी Hyundai की पहली बिजली से चलने वाली कार, एक चार्जिंग में चलती है 482 किलोमीटर जानकारी के मुताबिक़ मई महीने में मारुती ने 8,864 अर्टिगा कारों की बिक्री की थी वहीं इस महीने टोयोटा ने महज 5,631 यूनिट इनोवा क्रिस्टा की बिक्री की है। इस रिकॉर्ड से साफ़ हो गया है कि ग्राहक अर्टिगा को खरीदने में किसी अन्य MPV की तुलना में कहीं ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
ये तो बात हुई
मारुति सुजुकी अर्टिगा और इनोवा की लेकिन अगर हम अन्य कंपनियों की MPV की बात करें तो मई महीने में में Mahindra ने 1,381
marrazo तो वहीं Renault ने महज 49
Reanult Lodgy बेचीं थीं। इन आंकड़ों से साफ़ हो गया है कि बिक्री के मामले में Maruti की Ertiga का कोई भी मुकाबला नहीं है।
इंजन पावर की बात करें तो अर्टिगा में तीन इंजन ऑप्शन के साथ अवलेबल है जिनमें एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 105hp का पावर और 138Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरा 1.3-लीटर का डीजल इंजन है, जो 90hp का पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये दोनों इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नॉलजी से लैस हैं। तीसरा 1.5-लीटर का डीजल इंजन है। कंपनी का ऐसा दावा है कि मारुति अर्टिगा 25 kmpl का मैक्सिमम माइलेज देती है।