कितना हुआ वेटिंग पीरियड?
महिंद्रा एक्सयूवी300 को हाल ही में कई नई बुकिंग्स मिलने से इसकी डिमांड बढ़ गई है। इसी वजह से इस पर वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया है। इस कार के टॉप स्पेक W8 और W8(O) वैरिएंट्स के लिए ग्राहकों को सबसे ज़्यादा 28 हफ्तों का इंतज़ार करना होगा। वहीं बेस W4 वैरिएंट के लिए ग्राहकों को 20 हफ्तों का इंतज़ार करना होगा। W6 वैरिएंट्स के लिए वेटिंग पीरियड 19 हफ्ते और W8 वैरिएंट्स के लिए वेटिंग पीरियड 9 हफ्ते हैं। इस कार के टर्बोस्पोर्ट वैरिएंट के वेटिंग पीरियड की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए Mahindra की बड़ी तैयारी, पुणे के बाद तेलंगाना में लगाएगी EV प्लांट
फीचर्स महिंद्रा एक्सयूवी300 में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हीटर, फ्रंट एंड रियर कप होल्डर्स, क्रूज़ कंट्रोल, फ्रंट एंड रियर पार्किंग सेंसर्स, वॉइस कंट्रोल, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, एंटी थेफ्ट अलार्म, 6 एयरबैग्स, EBD , रियर कैमरा, हिल असिस्ट और दूसरे कई शानदार फीचर्स इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी में मिलते हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के तीन ऑप्शंस मिलते हैं। 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से कार को 108.4 bhp पावर और 200 Nm टॉर्क मिलता है। 1.2 लीटर TGDI टर्बो पेट्रोल इंजन से कार को 128.2 bhp पावर और 230 Nm टॉर्क मिलता है और ओवरबूस्ट से यह 250 Nm तक बढ़ सकता है। 1.5 लीटर डीज़ल इंजन से कार को 115.4 bhp पावर और 300 Nm टॉर्क मिलता है। महिंद्रा एक्सयूवी300 में मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
कीमत: 8.42 लाख रुपये से 14.07 लाख रुपये तक।