लॉन्चिंग से पहले ही लीक हुए Mahindra Alturas G4 के इंटीरियर फीचर्स , जानें क्या है खास और नया
Mahindra S201 EV के परफॉरमेंस आकंड़ों की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी। एक फुल चार्ज के बाद यह कार 250 किलोमीटर तक चलने में सक्षम होगी। कंपनी का यह भी दावा है कि मात्र 11 सेकंड में यह कार अपनी टॉप स्पीड प्राप्त कर लेगी।
Mahindra ने लंबे समय पहले भारत में इलेक्ट्रिक वाहन लाने की योजना बनाई थी और वर्तमान में इलेक्ट्रिक टेक्नोलॉजी के मामले में वह सबसे उन्नत भारतीय निर्माताओं में से एक है। इसके लिए श्रेय कंपनी द्वारा बहुत पहले अधिग्रहण किए गये Rewa Electric ब्रांड को जाता है जो कंपनी के भविष्य के लिए एक मील के पत्थर के रूप में कार्य कर रहा है। इतना ही नहीं, Mahindra हर साल आयोजित होने वाली Formula E रेस में भी हिस्सा लेती है जो कंपनी की तकनीकी विशेषज्ञता का एक नमूना था।