scriptMahindra Bolero Neo का नया अवतार जल्द होगा लॉन्च, 9 सीटों के साथ मिलेगा Thar का दमदार इंजन | Mahindra Bolero Neo Plus Will launch with Thar Engine and 9 Seats | Patrika News
कार

Mahindra Bolero Neo का नया अवतार जल्द होगा लॉन्च, 9 सीटों के साथ मिलेगा Thar का दमदार इंजन

Mahindra Bolero Neo Plus को कंपनी दो अलग-अलग सीटिंग लेआउट के साथ पेश करेगी, इसके अलावा इसका एक एम्बुलेंस वेरिएंट भी पेश किए जाने की चर्चा हो रही है।

Jun 15, 2022 / 07:41 pm

Ashwin Tiwary

mahindra_bolero_neo-amp.jpg

Mahindra Bolero Neo Plus

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा घरेलू बाजार में जल्द ही अपनी मशहूर एसयूवी Bolero Neo Plus को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी इस एसयूवी के लॉन्च की तारीख के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इसे आने वाली नई Scorpio-N के बाद पेश किया जाएगा। बता दें कि, नई स्कॉर्पियो को कंपनी आगामी 27 जून को लॉन्च करेगी। नई बोलेरो नियो प्लस में कई बड़े बदलाव की उम्मीद की जा रही है जो कि इसे मौजूदा मॉडल से भिन्न बनाएंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह बोलेरो नियो का थ्री-रो (तीन-पंक्ति) वर्जन होगा और यह TUV300 (जिसे अब बंद कर दिया गया है) के रिप्लेसमेंट के रूप में पेश किया जाएगा। एक ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, नई बोलेरो नियो प्लस अपने इंजन को थार ऑफ-रोड एसयूवी के साथ साझा करेगी। इसका मतलब है कि SUV मैन्युअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ 2.2L mHawk डीजल इंजन के साथ आएगी।


इसके 5-सीटर वर्जन की तरह ही इसमें पावर और ड्राइव मोड होंगे। नई Mahindra Bolero Neo Plus को P4 और P10 ट्रिम्स और दो सीटिंग लेआउट – 7 और 9 सीटों में पेश किया जाएगा। इसका एक एम्बुलेंस वेरिएंट भी पेश किया जा सकता है, जिसमें एक पेशेंट बेड के साथ 4 सीट्स दिए जाएंगे। जहां तक साइज की बात है तो इस SUV की लंबाई 4,400 मिमी, चौड़ाई 1,795 मिमी और ऊंचाई 1,812 मिमी होगी और इसका व्हीलबेस 2,680 मिमी होगा।

क्या होगी कीमत:

हालांकि लॉन्च से पूर्व इसकी कीमत के बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे 10 लाख रुपये की कीमत में पेश कर सकती है, जो कि अधिकतम 12 लाख रुपये तक जाएगी। इस एसयूवी से जुड़ी स्पेसिफिकेशन औेर फीचर्स के बारे में जल्द ही अन्य जानकारियां भी सामने आएंगी। महिंद्रा बोलेरो दशकों से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन करता रहा है और ये मॉडल ग्रामीण इलाकों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।


फिलहाल कंपनी अपनी नई Mahindra Scorpio-N को लॉन्च करने में व्यस्त है। हाल ही में इस आने वाली एसयूवी के इंटीरियर की तस्वीरें भी सामने आई हैं। जिसमें कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। वहीं नई स्कॉर्पियो साइज में मौजूदा मॉडल से ज्यादा बड़ी होगी, जिससे केबिन के भीतर बेहर स्पेस मिलने की उम्मीद है। इस एसयूवी में एडवांस कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए जाएंगे और कंपनी सबसे ज्यादा इसकी सेफ़्टी पर काम कर रही है, ताकि बेहतर रेटिंग के साथ इसे बाजार में उतारा जाए।

Hindi News / Automobile / Car / Mahindra Bolero Neo का नया अवतार जल्द होगा लॉन्च, 9 सीटों के साथ मिलेगा Thar का दमदार इंजन

ट्रेंडिंग वीडियो