script3 लाख रुपये से भी कम में खरीदें ये 3 शानदार कारें, 33.44Km का देती हैं माइलेज | List of 3 best car under 3 lakh rupees | Patrika News
कार

3 लाख रुपये से भी कम में खरीदें ये 3 शानदार कारें, 33.44Km का देती हैं माइलेज

बजट रेंज की इन कारें का माइलेज भी है काफी ज्यादा
इन कारें का मेंटेनेंस कॉस्ट भी है काफी कम
यहां जानें इन कारों के नाम और फीचर्स के बारे में

Apr 21, 2019 / 02:12 pm

Vishal Upadhayay

car

3 लाख रुपये से भी कम में खरीदें ये 3 शानदार कारें, 33.44Km देती हैं माइलेज

नई दिल्ली: अगर आप बजट रेंज में कोई एसी कार खरीदने की सोच रहे हैं जिसकी माइलेज भी अधिक हो तो यह ख़बर आपके लिए है। हम आपके लिए 3 लाख रुपये की बजट में आनी वाली 3 एसी कार की लिस्ट लाएं हैं, जो माइलेज के मामले में भी काफी धांसू हैं। इतना ही नहीं इन कारें का मेंटेनेंस कॉस्ट भी काफी कम है। तो आइए जानते हैं इन कारों की कीमत और फीचर्स के बारे में।
Maruti suzuki alto 800

मारुति की इस कार को दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2.67 लाख से 3.93 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इस कार में 796 cc 3 सिलेंडर इंजन है, जो कि 47 बीएचपी की पावर और 69 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 24.7 किमी का माइलेज दे सकती है और प्रति किलो सीएनजी में 33.44 किमी का माइलेज दे सकती है।
यह भी पढ़ें

बंपर ऑफर: इन कारों को खरीदने पर Hyundai कस्टमर्स को 2 लाख के डिस्काउंट के साथ दे रही है सोने के सिक्के

Renault Kwid

इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 999 सीसी की इंजन है जो कि 67 बीएचपी की पावर और 91 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। और दूसरा 0.8 लीटर का इंजन दिया गया है। माइलेज के मामले में ये कार काफी ज्यादा किफायती है और 1 लीटर वेरिएंट प्रति लीटर में 23.01 किमी का माइलेज देता है और 0.8 लीटर वेरिएंट प्रति लीटर में 25.17 किमी का माइलेज देता है। कीमत की बात की जाए तो इस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.71 लाख रुपये है।
Datsun redi GO

इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 799 सीसी का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 53.64 बीएचपी की पावर और 72 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। इस कार में 5 लोगों के बैठने के लिए सीटिंग सिस्टम दिया गया है। अगर माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में पेट्रोल में 22.7 किमी का माइलेज दे सकती है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाली ये कार 2 व्हील ड्राइव है। कीमत की बात की जाए तो इस की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.67 लाख रुपये है।

Hindi News / Automobile / Car / 3 लाख रुपये से भी कम में खरीदें ये 3 शानदार कारें, 33.44Km का देती हैं माइलेज

ट्रेंडिंग वीडियो