कारगिल के बाद पहली बार हुआ मिराज 2000 का इस्तेमाल
हर मौसम में दुश्मन को सबक सिखा सकता है मिराज 2000
दुनिया के सबसे शक्तिशाली 10 फाइटर जेट में शामिल है मिराज 2000
•Feb 26, 2019 / 10:54 am•
Pragati Bajpai
इस फाइटर प्लेन ने लिया पुलवामा का सटीक बदला, 1 बार में बरसाता है 17 हजार किलो बम
नई दिल्ली: मंगलवार की सुबह जब लोग घरों से बाहर निकल रहे थे उसी वक्त इंडियन एयरफोर्स द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में टैरर कैंप्स पर हमले की खबर आई। खबरों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने 12 मिराज 2000 से विमानों से लगभग 1000 किग्रा विस्फोटक गिराए गए। भारत के इस कदम से जैश-ए-मुहम्मद के अल्फा कैंप को तबाह कर दिया गया है। इस हमले के लिए एयरफोर्स द्वारा मिराज-2000 विमानों का चयन करना भी एक सोची समझी रणनीति का हिस्सा था। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर भारतीय सेना ने इस हमले के लिए मिराज 2000को ही क्यों चुना-
Hindi News / Automobile / Car / इस फाइटर प्लेन ने लिया पुलवामा का सटीक बदला, 1 बार में बरसाता है हजारों किलो बम