भारत में 10 इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी KSL Cleantech, जानें और क्या होगा खास
इंजन स्पेसीफिकेशन-
इस एसयूवी में बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेगा। पेट्रोल वेरिएंट में 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड और 1.5-लीटर नैचुरली एस्पैरेटेड इंजन मिलेगा। वहीं, डीजल वेरिएंट में 1.5-लीटर इंजन आएगा। पेट्रोल इंजन को ऑटोमैटिक, डीजल इंजन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक और टर्बो पेट्रोल इंजन में 7-स्पीड डुआल-क्लच गियरबॉक्स मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ये कार डीलरशिप के साथ-साथ ऑनलाइन भी मिलेगी ।
गल्फ स्ट्रीम ने बनाया 400 करोड़ रुपए कीमत वाला सुपर सोनिक प्राइवेट जेट, देखें तस्वीरें
इन कारों से होगी टक्कर- भारतीय बाजार में Kia Seltos, हुंडई क्रेटा ( Hyundai Creta ), मारुति एसक्रॉस, निसान किक्स ( Nissan Kicks ) , रेनो कैप्चर ( Renault Capture ) और रेनो डस्टर ( renault Duster ) को टक्कर दे सकती है।
Bajaj लाएगा सबसे सस्ती Pulsar NS 125, अगले महीने होगी लॉन्च
कीमत – इस कार की कीमत 10-16 लाख रहने की उम्मीद है।