बन सकती है देश की पहली टर्बो CNG MPV
किआ कैरेंस सीएनजी की तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आ चुकी हैं, इस नए मॉडल में फैक्ट्री-फिटेड CNG गियरबॉक्स के साथ 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलने की उम्मीद है। तस्वीरों पर गौर करें तो Kia Carens के Boot Space में CNG टैंक भी नजर आ रहा है। हालांकि सीएनजी मॉडल पर कैरेंस को पॉवर और टॉर्क के साथ समझौता करना होगा। CNG पावर्ड Kia Carens देश में सबसे लोकप्रिय Maruti Ertiga को टक्कर देगी। जो फिलहाल फैक्ट्री-फिटेड CNG ऑप्शन के साथ आने वाला इकलौता एमपीवी मॉडल है। वहीं Carens देश में टर्बो पेट्रोल इंजन वाली पहली CNG कार होगी।
ये भी पढ़ें : वाहन मालिक सावधान! दिल्ली में कार चलाने से पहले जान लें नया नियम, कट सकता है चालान
कीमत और फीचर्स
किआ कैरेंस वर्तमान में 6 महीने तक की प्रतीक्षा अवधि पर है। इस एमपीवी की कीमत 9.59 लाख रुपये से 17.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) तय की गई है। कैरेंस को पांच ट्रिम्स प्रीमियम, प्रेस्टीज, प्रेस्टीज प्लस, लग्जरी और लक्ज़री प्लस मेंं सेल किया जाता है, और यह एक 7-सीटर कार है, हालांकि टॉप-स्पेक लक्ज़री प्लस वैकल्पिक 6-सीटर के रूप में भी उपलब्ध है। बतौर सुरक्षा किआ कैरेंस में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं।