जेम्स बॉन्ड की फिल्मों में मुख्य किरदार निभाने वाला सीक्रेट एजेंट का एक्शन जितना दिलचस्प होता था उतनी ही रोमांचक बॉन्ड की कार भी थी। ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि, जेम्स बॉन्ड की कार भी फिल्म में किसी दूसरे और अहम किरदार की ही तरह काम करती थी, जिसके हिस्से में डायलॉग तो नहीं होते थें, लेकिन एक्शन भरपूर था। नाइन्टीज या 90 के दशक में फिल्में देखने वाले हर बच्चे के जुबान पर जेम्स बॉन्ड या ‘007’ का नाम होना आम बात थी और दोस्तों के साथ साझा किए जाने वाले उनके किस्सों बॉन्ड की कारें किसी एक्शन हीरो से कम न थीं।
यह भी पढें: Mahindra का ये ट्रैक्टर जबरदस्त फीचर्स से है लैस! इन ख़ास खेतों में होगा इस्तेमाल
बहरहाल, ये तो बातें हुईं जेम्स बॉन्ड की, लेकिन आज हम आपको अपने इस लेख इस कहानी के दूसरे किरदार यानी बॉन्ड की कार के बारे में बताएंगे। जेम्स बॉन्ड और ब्रिटिश कर निर्माता कंपनी एस्टन मार्टिन (Aston Martin) का बहुत ही गहरा नाता है। अब तक जेम्स बॉन्ड सीरीज में 50 से ज्यादा फिल्में बनाई जा चुकी हैं, जिसमें कई फिल्मों में एस्टन मार्टिन कारों का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एस्टन मार्टिन डीबी 5, एस्टन मार्टिन वी8 वांटेज, एस्टन मार्टिन डीबीएस इत्यादि शामिल हैं।
इसके अलावा जेम्स बॉन्ड ने कई फिल्मों में बीएमडब्लू जेड8, फोर्ड मस्टैंग मैक 1, टोयोटा 2000 जीटी रोडस्टर, मर्करी कॉगर एक्सआर-7, बीएमडब्लू 750 आईएल, लोट्स एस्प्रीट एस1 जैसी कारों को भी खूब दौड़ाया है। इन कारों की ख़ास बात ये होती थी कि, ये पूरी तरह से बख्तरबंद कारें थीं, इनमें एक से बढ़कर एक एडवांस हथियारों के साथ ही बचाव के भी खूब इंतजामात थें। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि सिनेमा के पर्दे पर गोलियां बरसाने वाली, या फिर अचानक से धुएं में गुम हो जाने वाली बॉन्ड की एस्टन मार्टिन कार को कैसे तैयार किया जाता है।
यह भी पढें: बाजार को फुल चार्ज करने को तैयार है Tata! ला रहा है 500Km रेंज वाली इलेक्ट्रिक कारें
ऐसे ही सुपरकार ब्लौंडी नामक एक यूट्यूब चैनल ने जेम्स बॉन्ड की मशहूर कार Aston Martin DB5 का एक वीडियो अपलोड किया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि आखिर किस तरह से महज एक बटन दबाते ही कार के फॉगलाइट और टेल-लाइट से गोलियों की बारिश शुरू हो जाती थी। इसके अलावा कार में हिडेन एक्सेसरीज जैसे कि, फोन, रडार इत्यादि का इस्तेमाल कैसे किया जाता है, ये सब कैसे काम करते हैं इन सभी बातों से पर्दा उठाया गया है। आप इसे बारीकी से समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो (Video) को देख सकते हैं।
कैसी है Aston Martin DB5:
इस कार की बात करें तो इसमें 4.0 लीटर की क्षमता का पावरफुल V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो कि महज 7.1 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 233 किलोमीटर प्रतिघंटा है। उस समय इसकी कीमत लगभग 4,175 पाउंड थी, आज ये लगभग 85,000 पाउंड के बराबर होगी। हालांकि आज भी इस कार की कीमत बहुत ज्यादा है। भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करें तो इसकी कीमत करोड़ों में होगी।
फिल्म में, जेम्स बॉन्ड ने पूरे यूरोप में गोल्डफिंगर को ट्रैक करने के लिए इसका इस्तेमाल किया और इस दौरान जब बॉन्ड ने इस कार को दीवार से जोरदार टक्कर दे मारी तो यह बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई (फिल्म में)। किसी भी अन्य वाहन की तुलना में बॉन्ड की फिल्मों में प्रदर्शित होने के बाद, यह सिनेमाई इतिहास में सबसे प्रसिद्ध कारों में से एक है।