scriptMaruti Swift और WagonR की जगह खूब बिकी ये सस्ती कार, कीमत 3.39 लाख से शुरू | Instead of maruti swift and wagonR people are buying this cheap car November 2022 | Patrika News
कार

Maruti Swift और WagonR की जगह खूब बिकी ये सस्ती कार, कीमत 3.39 लाख से शुरू

नवंबर महीने में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की कारें रही हैं। लेकिन इस बार भी ग्राहकों ने Maruti Swift और WagonR को छोड़कर Alto फिर से सबसे ज्यादा ख़रीदा है। आइये डालते हैं एक नज़र बिक्री पर

Dec 06, 2022 / 12:22 pm

Bani Kalra

alto_k10_side.jpg

कार कंपनियों ने नवंबर महीने की बिक्री के नंबर्स जारी कर दिया हैं। हर बार की तरह इस बार भी छोटी कारों का दबदबा कायम रहा। दरसरल यह एक ऐसा सेगमेंट है जो लगातार ग्राहकों को लुभा रहा है। कम कीमत, कम मेंटेनन्स, और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस सेगमेंट की कारों को खूब पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं छोटी कारों को शहरी ट्रैफिक में ड्राइव करना भी काफी आसान हो जाता है। नवंबर महीने में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की कारें रही हैं। लेकिन इस बार भी ग्राहकों ने Maruti Swift और WagonR को छोड़कर Alto फिर से सबसे ज्यादा ख़रीदा है। आइये डालते हैं एक नज़र बिक्री पर…

कार कंपनियों ने नवंबर महीने की बिक्री के नंबर्स जारी कर दिया हैं। हर बार की तरह इस बार भी छोटी कारों का दबदबा कायम रहा। दरसरल यह एक ऐसा सेगमेंट है जो लगातार ग्राहकों को लुभा रहा है। कम कीमत, कम मेंटेनन्स, और बेहतर माइलेज के चलते लोग इस सेगमेंट की कारों को खूब पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं छोटी कारों को शहरी ट्रैफिक में ड्राइव करना भी काफी आसान हो जाता है।

नवंबर महीने में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की कारें रही हैं। लेकिन इस बार भी ग्राहकों ने Maruti Swift और WagonR को छोड़कर Alto फिर से सबसे ज्यादा ख़रीदा है। आइये डालते हैं एक नज़र बिक्री पर…

जमकर बिक रही है Alto

पिछले महीने (नवंबर 2022) बिक्री के मामले में Maruti Swift और WagonR की भी बिक्री ठीक रही है लेकीन एक बार फिर Alto ने बाजी मारते हुए इन दोनों कारों को पीछे छोड़ दिया है। पिछले महीने Alto की 15,663 यूनिट्स की बिक्री हुई जब की बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 13,812 यूनिट्स की बिक्री का रहा था और इस बार कंपनी इसकी 1851 यूनिट्स ज्यादा बेचने में सफल रही है। Swift की पिछले महीने 15,153 यूनिट्स की बिक्री हुई तो वहीं WagonR की पिछले महीने केवल 14,720 यूनिट्स ही बिक पाई।

यह भी पढ़ें: अब Tata Nexon की जगह लोगों ने जमकर खरीदी यह कार, 31km का देती है माइलेज



इस समय बाजार में Alto 800 और Alto K10 मौजूद हैं। ये मॉडल्स 800cc और 1000cc इंजन से लैस है। Alto की कीमत 3.39 लाख से शुरू होती है इंजन के मामले में ये दोनों काफी बेहतर हैं। नई Alto K10 में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, इसमें ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। डिजाइन और इंटीरियर के मामले में यह कार अब और भी ज्यादा स्टाइलिश हो गई है।


Hindi News / Automobile / Car / Maruti Swift और WagonR की जगह खूब बिकी ये सस्ती कार, कीमत 3.39 लाख से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो