scriptMaruti Ertiga की जगह खूब बिकी ये 7 सीटर कार, 27km की माइलेज और कीमत 5.24 लाख रुपये से शुरू | Instead of maruti Ertiga people are buying this cheapest 7 seater car may 2023 | Patrika News
कार

Maruti Ertiga की जगह खूब बिकी ये 7 सीटर कार, 27km की माइलेज और कीमत 5.24 लाख रुपये से शुरू

Maruti 7 seater cars: मारुति सुजुकी ईको की बिक्री में बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है, पिछले महीने कंपनी ने EECO की 12,818 यूनिट्स की बिक्री कर डाली। सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Jun 12, 2023 / 09:46 am

Bani Kalra

best_selling_7_seater_car.jpg


Maruti Suzuki Eeco:
कार कंपनियों ने मई (May 2023) महीने की अपनी-अपनी बिक्री के आंकडें जारी कर दिए हैं। टॉप 10 बेस्ट सेलिंग गाड़ियों की लिस्ट जारी हो चुकी है, छोटी कार से लेकर SUV तक की खूब बिक्री इस बार हुई है। अगले महीने कुछ और नए मॉडल आने बाकी हैं और इस फेस्टिव सीजन तक आपको कई नई गाड़ियां भी देखने को मिलेंगी। वहीं इस बार मारुति की सबसे सस्ती 7 सीटर कार ‘Eeco’ की जमकर बिक्री हुई है। यह एक मल्टीपर्पस गाड़ी है। Maruti Eeco को 13 वेरिएंट में आती है।

इसे 5 सीटर से लेकर 7 सीटर में उपलब्ध Eeco की एक्स-शो रूम कीमत 5.24 लाख रुपये से शुरू होती है। सेफ्टी के लिए इस कार में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, स्लाइडिंग डोर्स, इम्मोबिलाइजर, इल्युमिनेटेड हैजर्ड स्विच, चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।





Ertiga की जगह जमकर बिक्री Eeco:

मई में मारुति सुजुकी ईको की बिक्री में बेहतर ग्रोथ देखने को मिली है, पिछले महीने कंपनी ने EECO की 12,818 यूनिट्स की बिक्री कर डाली जबकि जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 10,482 यूनिट्स की बिक्री का रहा था। बिक्री के मामले में यह पिछले महीने नंबर 7 पर रही है। Ertiga की कुल 10,528 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि बीते माह कंपनी ने इसकी 12,226 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी इस बार बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है।




eeco.jpg


27km की है माइलेज:

Maruti Eeco में अब नया 1.2L एडवांस्ड K-सीरीज डुअल जेट, डुअल VVT इंजन है। जोकि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक नई Eeco पेट्रोल वर्जन पर 25% ज्याद माइलेज देगी जबकि वहीं Eeco S-CNG पर 29% अधिक माइलेज मिलेगी। Eeco Petrol आपको 20.20 km/l की माइलेज देगी जबकि Eeco CNG आपको 27.05 km/kg की माइलेज देगी।


Hindi News / Automobile / Car / Maruti Ertiga की जगह खूब बिकी ये 7 सीटर कार, 27km की माइलेज और कीमत 5.24 लाख रुपये से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो