टाटा सफारी- टाटा सफारी स्टार्म सेना की मुख्य गाड़ियों में से एक है। सफारी से पहले जिप्सी सेना की ड्यूटी में तैनात थी। 90 के दशक से सेना लगातार जिप्सी की कई यूनिट्स ऑर्डर करती रही हैं। इन कार का ज्यादातर यूज बॉर्डर के करीब होता है। इसके अलावा सेना अन्य कई जगहों पर भी इसका इस्तेमाल करती है।
जोंगा-
जोंगा मतलब जबलपुर ऑर्डनेंस एंड गनकैरेज एसेंबली। निसान द्वारा बनायी गयी इस कार को सेना की जरूरतों के हिसाब से मॉडीफाई किया गया था। इसे ऑफ- रोड टास्क के लिए तैयार किया गया था। सेना ने इसका इस्तेमाल पैट्रोलिंग और अन्य अहम मिशनों में खूब किया है। 1963 में शामिल की गई इस कार की आखिरी यूनिट को 2009 में सेना ने अलविदा कह दिया। अब यह सिर्फ भोपाल स्थित मेमोरियल में नजर आती है।