किन वजहों से आ सकती है बदबू?
कार के टायर्स में बदबू आने पर कई तरह की परेशानी हो सकती हैं। आइए जानते हैं टायर्स से बदबू आने की क्या हो सकती हैं वजहें।
1. टायर के रबड़ का जलना :- कार के टायर्स से आ रही बदबू का कारण इसके रबड़ का जलना भी हो सकता है।
2. क्लच प्लेट में खराबी :- कार की क्लच प्लेट में खराबी की वजह से भी कई बार कार के टायर्स में से बदबू आती है।
3. ब्रेक पैड्स में खराबी :- कार के ब्रेक पैड्स में खराबी आने पर भी कई बार इसके टायर्स से बदबू आती है।
4. सस्पेंशन में खराबी :- कार के सस्पेंशन में खराबी होने पर भी कई बार कार के टायर्स में से बदबू आती हैं।
Mahindra करने वाली है Thar का किफायती वर्ज़न लॉन्च, इस तारीख को मार्केट में कर सकती है एंट्री
परेशानी से बचने के उपाय कार के टायर्स से बदबू आने पर आगे जाकर परेशानी हो सकती है। इससे बचने के लिए कुछ आसान और ज़रूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
1. टाइम टू टाइम कराएं सर्विसिंग :- कार की टाइम टू टाइम सर्विसिंग करानी चाहिए। इससे कार के सभी पार्ट्स सही बने रहते हैं और टायर्स से बदबू नहीं आती।
2. ओवरस्पीडिंग से बचे :- कार को हमेशा सही स्पीड में ही चलाना चाहिए। ओवरस्पीडिंग से इसके टायर्स घिस सकते हैं। ऐसे में ओवरस्पीडिंग से बचना चाहिए।