जुलाई में ही खरीद लें Hyundai की ये कार, क्योंकि अगस्त से…
नई दिल्ली:Hyundai motor india ltd (HMIL) ने आज एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल कंपनी अपनी पापुलर Grand i10 की कीमत अगस्त से 3 प्रतिशत बढ़ा देगी। कंपनी ने अपने अन्य मॉडल्स की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि इनपुट और मटीरियल के दामों में बढ़ोतरी के कारण Grand i10 की कीमत में बढ़ोतरी की गई है।
इतनी बढ़ जाएगी कीमत- आपको मालूम हो कि फिलहाल Grand i10 की कीमत 4.74 लाख से 7.51 रुपये है अपनी अफोर्डेबल प्राइस की वजह से ये कार आम आदमी के बीच काफी पॉपुलर है वहीं हाइ एंड वेरिएंट अर्बन एरिया में काफी पापुलर है।
एयरोप्लेन नहीं ये है एस्टन मार्टिन की फ्लाइंग कार है ये, सामने आयी पहली तस्वीरेंदीवाली पर लॉन्च होगी नई कार- कंपनी ने कार की कीमत उस वक्त बढ़ाई है जब वो इसी साल दीवाली के मौके पर नई कॉम्पैक्ट कार लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि दीवाली पर आने वाली ये कार बाजार में सैंट्रो की जगह लेगी। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में अभी तक कोई ऑफीशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।
आपको मालूम हो कि HMIL के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ वाई के कू ने कुछ समय पहले बताया था कि यह गाड़ी दीवाली के आसपास लॉन्च होगी और लॉन्चिंग के वक्त ही इसका नाम तय किया जाएगा।