102 पत्रकारों ने किया गुप्त मतदान
इस पुरस्कार के लिए 33 देशों के 102 अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव पत्रकारों की जूरी ने मतदान किया। इस अवार्ड की विजेता का गुप्त मतदान द्वारा चयन किया गया। जानकारी के लिए बता दें, इस पुरस्कार का पात्र होने के लिए कार का प्रति वर्ष कम से कम 10,000 यूनिट का उत्पादन होना चाहिए। वहीं वाहन के कम से कम दो महाद्वीपों के दो प्रमुख बाजारों में बिक्री पर होना आवश्यक है। IONIQ 5 का रेट्रो-मॉडर्न डिज़ाइन बहुत ही दिलचस्प है, इसमें मिलने वाले आयताकार एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप कार को अपना अनूठा रूप देते हैं।
कई मोटर विकल्प के साथ ब्रिकी पर उपलब्ध
इस इलेक्ट्रिक कार को विभिन्न आकार के बैटरी पैक और कई मोटर कॉन्फ़िगरेशन के साथ वेरिएंट मिलते हैं। इसमें ऑफर पर 2 अलग-अलग बैटरी पैक 58 kWh और 72.6 kWh को शामिल किया गया है, जिसमें 72.6 kWh बैटरी पैक 480 किमी तक की रेंज देता है। बड़ा बैटरी पैक ऑल-व्हील ड्राइव विकल्पों के साथ आता है। जिसमें 235-300 बीएचपी के आउटपुट के साथ दोहरी मोटर का प्रयोग किया गया है, और 360 किलोमीटर की शुरुआती रेंज देने में सक्षम है। Ioniq 5 का छोटा बैटरी पैक 167 बीएचपी की मोटर से लैस है, और इसकी रेंज 384 किलोमीटर है।
एक बेहतरीन पैकेज के साथ आती है Ioniq 5
IONIQ 5 में डायनामिक्स हैचबैक की तरह दिखते हैं, जबकि अंदर की तरफ कॉम्पैक्ट-एसयूवी की तरह इसमें स्पेस दिया गया है। यह कार पावर, मार्डन फीचर्स और डिजाइइन की बदौलत एक बेहतरीन पैकेज बनती है, जिसके चलते इसे 2022 वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर का पुरस्कार भी जीता! Kia के EV6 और Ford के Mustang Mach E को पीछे छोड़ते हुए IONIQ 5 ने यह ताज हासिल किया।