धोखाधड़ी से बचने के लिए रखें ये सावधानी
सस्ती और पुरानी कार खरीदने में धोखाधड़ी की संभावना भी रहती है। ये धोखाधड़ी कई तरह से होती हैं और इनसे बचने के लिए सावधानी रखनी ज़रूरी है। आइए नज़र डालते हैं कि पुरानी कार खरीदते समय किस तरह की धोखाधड़ी हो सकती है।
1. चोरी की कारें
कई बार लोग चोरी की कारें बेच देते हैं। सस्ती होने के चक्कर में लोग बिना ध्यान दिए इन्हें खरीद लेते हैं। इससे बाद में नुकसान होता है। इससे बचने के लिए सावधानी रखनी ज़रूरी है।
2. अलग कार बेचना
इस घोटाले में पुरानी कार बेचने वाला जिस कार का विज्ञापन करता है वो काफी अच्छी क्वालिटी की होती है। पर बेचते समय खरीदने वाले को दूसरी और बेकार क्वालिटी की कार बेच देता है। सस्ती होने के चक्कर में लोग बिना ध्यान दिए इन्हें खरीद लेते हैं। इससे बाद में नुकसान होता है। इससे बचने के लिए सावधानी रखनी ज़रूरी है।
Citroën Berlingo जल्द हो सकती है देश में लॉन्च, Maruti Suzuki Ertiga और Kia Carens को मिलेगी टक्कर
3. टाइटल वॉशिंग
इस घोटाले में पुरानी कार बेचने वाला कार के टाइटल को अलग-अलग राज्यों के बीच ट्रांसफर कर देता है। ऐसा इस बात को छिपाने के लिए किया जाता है कि इसे राइट ऑफ या सेव किया गया है या नहीं। ऐसे में इसे खरीदने से बाद में नुकसान हो सकता है। इसलिए सावधानी ज़रूरी है।
4. सैल्वेज फ्रॉड
जब पुरानी कार बेचने वाला इस बात का खुलासा करने में विफल रहता है कि कार को पहले बीमा कंपनी ने कुल नुकसान के रूप में बट्टे खाते में डाल दिया था, तो इसे खरीदने पर आगे जाकर नुकसान होता है। इससे बचने के लिए सावधानी ज़रूरी है।
5. ओडोमीटर टैम्परिंग
कई बार लोग अपनी पुरानी कार बेचते समय उसके ओडोमीटर से छेड़छाड़ करते हैं। इससे उसके टोटल डिस्टेंस को कम करके दिखाया जाता है। ऐसे में ज़्यादा चली कार को भी खरीदते समय खरीदने वाले को लगता है कि यह कम ही चली है। इससे आगे जाकर नुकसान होता है। ऐसे में सावधानी ज़रूरी है।