Ferari 360 Modena
सचिन तेंदुलकर की फेरारी 360 मोडेना को माइकल शूमाकर ने उपहार में दिया। फॉर्मूला 1 ऐस शूमाकर ने 2002 में डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए सचिन को फेरारी 360 मोडेना उपहार में दी थी। हालांकि कुछ सालों तक कार का इस्तेमाल करने के बाद सचिन ने कार को सूरत के एक व्यापारी को बेचने का फैसला किया।
Nissan GT-R : फेरारी के बाद मास्टर ब्लास्टर के गैराज में निसान जीटी-आर है। सचिन को सौंपा गया मॉडल एक खास लग्जरी वर्जन था। जिसे कुछ कस्टमाइजेशन के साथ ऑर्डर पर बनाया गया। सचिन ने जापानी ट्यूनर वाल्ड से एक आफ्टर मार्कर बॉडी किट भी इसमें जोड़ी। हालांकि, सचिन ने इसे 2017 में बेच दिया था।
BMW X5M: लंबे समय से बीएमडब्ल्यू के प्रशंसक रहे सचिन तेंदुलकर के पास लॉन्ग बीच ब्लू कलर की बीएमडब्ल्यू एक्स5एम भी थी। इस बीएमडब्लू एसयूवी का इस्तेमाल सचिन नियमित रूप से करते थे। ओडीओ मीटर के अनुसार यह कार 72,000 किलोमीटर चलाई गई। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है, कि इनके पास यह कार अभी भी मौजूद है या नहीं।
ये भी पढ़ें : भूल जाएंगे Ola और Chetak अब यामाहा लेकर आ रही है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, लुक्स देखकर नहीं हटेंगी नजर
BMW i8 : सचिन के पास DC Design द्वारा मॉडिफाइड BMW i8 स्पोर्ट्स कार भी है। बता दें, ये 2012 से बीएमडब्ल्यू के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, और इस कार को इन्होंने अपने तरीके से तैयार कराया है। कस्टामाइज बीएमडब्ल्यू i8 में सफेद और नीले रंग की पेंट स्कीम का प्रयोग किया गया है। जो देखने में बेहद खूबसूरत है।