Rolls Royce Ghost:
ब्रिटिश कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस की बेहतरीन कार घोस्ट अडानी के गैराज में शामिल सबसे स्पेशल कारों में से एक है। बताया जाता है कि वो इस कार का इस्तेमाल ख़ास मौकों पर ही करते हैं। ये स्टैंडर्ड रोल्स रॉयस घोस्ट नहीं है, बल्कि इसे गौतम अडानी के रूचि के अनुसार कस्टमाइज़ किया गया है।
Ferrari California:
स्पोर्ट कार के शौकीन अडानी के बेड़े में फेरारी कैलिफोर्निया भी शामिल है। आपको बता दें कि, जब इस कार को लॉन्च किया गया था, उस वक्त ये फेरारी की सबसे किफायती स्पोर्ट कारों में से एक थी। 4.3-लीटर, नैचुरली-एस्पिरेटेड V8 पेट्रोल इंजन से लैस इस कार का इंजन 7,750rpm पर 453bhp की पीक पावर और 5,000rpm पर 485Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो कि रियल व्हील यानी कि पीछे के पहियों को पावर सप्लाई करता है। फेरारी कैलिफ़ोर्निया केवल 4 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति पकड़ सकता है और इसक टॉप स्पीड 310 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा है।
Audi Q7:
जब Audi ने Q7 को भारत में लॉन्च किया, तो यह जल्दी ही कई बॉलीवुड हस्तियों की पसंदीदा SUV बन गई थी। अडानी के कलेक्शन में ऑडी क्यू7 भी शामिल है और इसका इस्तेमाल वो अक्सर करते हैं और ज्यादातर छोटी यात्राओं के लिए। ऑडी, क्यू7 में कंपनी ने 3.0-लीटर की क्षमता का डीजल इंजन दिया है जो 245बीएचपी की पीक पावर और 600एनएम का टार्क जेनरेट करता है। यह सिर्फ 7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकता है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
BMW 7 Series:
लग्ज़री कारों के शौकीनों के गैराज में बीएमडब्ल्यू शामिल न हो ऐसा भला कैसे हो सकता है। गौतम अडानी के कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडानों का एक पूरा फ्लीट (कई कारें) शामिल हैं, हालांकि उनकी संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसमें अधिकांश बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सेडान टॉप-स्पेक वेरिएंट हैं। इसका मतलब है कि गौतम अडानी को बीएमडब्लू 7 सीरीज़ खासी पसंद है।
इस लग्ज़री सेडान कार में कंपनी ने 6.6-लीटर, टर्बोचार्ज्ड वी12 इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि 602बीएचपी की पीक पावर और 800 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के माध्यम से जोड़ा गया है। कंपनी का दावा है कि ये कार महज 4 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है।