त्रिशूल से मिली कार के डिजाइन की प्रेरणा- कार के डिजाइन की बात करें तो दावा किया जा रहा है कि इस कार के लुक्स को देखकर फेरारी और लैम्बॉर्गिनी जैसी सुपर स्टाइलिश कारों को भूल जाएंगे। कार का बाहरी आकार काफी छोटा और आकर्षक बनाया गया है। चंकी का कहना है कि उन्हें कार के डिजाइन की प्रेरणा भगवान शिव के त्रिशूल से मिली है। उन्होंने कार के अगले हिस्से यानी बोनट को त्रिशूल की तरह डिजाइन किया गया है। कार को बोनट से लेकर फ्रंट मिरर तक तीन लाइनें खींची गई हैं, जो भगवान शिव के त्रिशूल की तरह दिखती है। वहीं इसकी हेडलाइट में शिव के फोरहेड की तरह की तीन वर्टिकल लाइनें बनाई गई हैं।
कार्बन फाइबर से बनी है कार- यह कार पूरी तरह से इकोफ्रेंडली है। कार को बनाने के लिए इसमें कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया गया है जिससे इसका वजन काफी कम हो गया है। फिलहाल इसे एक कॉन्सेप्ट मॉडल को तौर पर उतारा गया है। इसका असली मॉडल 2018 के अंत तक आएगा। कार के पहिए Force India Farmula 1 की तरह डिजाइन किए गए हैं।
मेथोनॉल और इलेक्ट्रिक बैटरी से चलेगी ये कार- इस कार को चलाने के लिए पेट्रोल के अलावा मेथोनॉल और इलेक्ट्रिक बैटरी का इस्तमाल किया जाएगा। इस कार में 4 इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई हैं जिन्हें टर्बाइन इंजन से पॉवर मिलेगी, आपको मालूम हो कि इस ये कुछ खास कारों में ही होती है।