Geely DHT Pro: बड़े पैमाने पर शुरू हुआ इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन, देती है 1300Km की ड्राइविंग रेंज
Geely Auto Group ही में जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने अपनी हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी की यह कार शानदार फीचर्स से लैस होगी।
नई दिल्ली। चाइनीज़ ऑटोमोबाइल कंपनी Geely Auto Group ने हाल ही में एक बड़ी घोषणा कर दी है। कंपनी ने जानकारी दी है कि उन्होंने दुनिया की पहली 3-गियर हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का बड़े पैमाने पर प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि उनकी इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का नाम DHT Pro होगा। कंपनी के अनुसार इस कार की सेल भी जल्द ही शुरू होगी। हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है।
एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कंपनी ने जानकारी है कि उनकी नई हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार पहली ऐसी कार है जो रेथियॉन ज़िकिंग हाई-एक्स 3-गियर हाइब्रिड इलेक्ट्रिक ड्राइव DHT Pro और DHE15 से लैस है, जो दुनिया में सबसे ज़्यादा थर्मल एफिशिएंसी वाला हाइब्रिड इंजन है। इससे बिना चार्ज किए शुद्ध इलेक्ट्रिक ड्राइविंग बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा। साथ ही यह एकमात्र ऐसा मॉडल भी है जो लॉन्च कंट्रोल काएक्सपीरियंस भी देता है।
शानदार ड्राइविंग रेंज कंपनी ने जानकारी दी कि DHT Pro में 1300 किलोमीटर की शानदार ड्राइविंग रेंज मिलेगी। साथ ही यह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार 0-100 की स्पीड 7.9 सेकंड्स में ही पकड़ लेगी।
पावरट्रेन कंपनी के अनुसार DHT Pro में स्पेशल हाइब्रिड इंजन DHE15 का इस्तेमाल हुआ है, जिसमें 43.32% की थर्मल एफिशिएंसी और 50% के करीब हाई एफिशिएंसी वाले क्षेत्र में कवरेज रेट रहेगी। साथ ही यह हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार 110kW पावर और 225Nm टॉर्क जनरेट करेगी।
दुनिया की पहली 3-गियर हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार DHT Pro दुनिया की पहली 3-गियर हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार है। इससे रैपिड एक्सेलरेशन के दौरान कार को नॉर्मल टॉर्क से ज़्यादा टॉर्क मिलेगा, जिससे ड्राइविंग एक्सपीरियंस और भी बेहतर बनेगा।
Hindi News / Automobile / Car / Geely DHT Pro: बड़े पैमाने पर शुरू हुआ इस हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार का प्रोडक्शन, देती है 1300Km की ड्राइविंग रेंज