1-techometer को बार-बार छेड़ना ज्यादातर गाड़ियां आजकल टेकोमीटर के साथ आती है। लेकिन ड्राइवर कई बारगी गाड़ी चलाते टाइम रेड लाइन क्रॉस कर देते हैं। अगर ऐसा काफी देर तक किया जाता है तो इंजन पर बुरा असर पड़ता है।
वैसे तो कार लेने के बाद आए दिन कोई न कोई खर्च आता रहता है लेकिन जब कार के इंजन में कुछ हो जाता है तब जेब पर भारी मार
•Sep 12, 2018 / 03:07 pm•
Pragati Bajpai
ड्राइवर की इन आदतों की वजह से खराब हो जाता है कार का इंजन, होता है भारी नुकसान
नई दिल्ली: कार एक लॉंग टर्म इन्वेस्टमेंट होता है। एक कार अगर ठीक से रखी जाए तो सालों साल लाखों किमी तक वो आपका साथ दे सकती है, लेकिन अगर गाड़ी को चलाते टाइम लापरवाही बरती जाए तो इसका खामियाजा गाड़ी के इंजन को भुगतना पड़ता है। कार का इंजन खराब होना इसलिए भी ज्यादा गंभीर होता है क्योंकि बाकि चीजें खराब होने पर आसानी से बदली जा सकती है लेकिन इंजन को बदलना इतना आसान नहीं होता। आपको बता दें कि गाड़ी चलाने वालों की 4 बुरी आदतों के बारे में जो गाड़ी का इंजन खराब कर देती है।
1-techometer को बार-बार छेड़ना ज्यादातर गाड़ियां आजकल टेकोमीटर के साथ आती है। लेकिन ड्राइवर कई बारगी गाड़ी चलाते टाइम रेड लाइन क्रॉस कर देते हैं। अगर ऐसा काफी देर तक किया जाता है तो इंजन पर बुरा असर पड़ता है।
Hindi News / Automobile / Car / ड्राइवर की इन आदतों की वजह से खराब हो जाता है कार का इंजन, होता है भारी नुकसान