scriptCitroën जल्द लॉन्च कर सकती है देश में नई 7-सीटर Berlingo, Maruti Suzuki Ertiga को मिलेगी टक्कर | Citroen to launch new 7 seater MPV Berlingo in India | Patrika News
कार

Citroën जल्द लॉन्च कर सकती है देश में नई 7-सीटर Berlingo, Maruti Suzuki Ertiga को मिलेगी टक्कर

Citroën Berlingo To Be Launched In India Soon: सिट्रोएन जल्द ही अपनी नई 7 सीटर कार बर्लिंगो को भारत में लॉन्च करने की तैयार में है। भारतीय मार्केट और बड़े परिवारों को देखते हुए कंपनी ने यह फैसला लिया है। लॉन्च होने के बाद सिट्रोएन की यह नई एमपीवी देश में कई पॉपुलर एमपीवी को टक्कर दे सकती है।

Feb 14, 2023 / 01:03 pm

Tanay Mishra

citroen_berlingo.jpg

Citroën Berlingo

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट दुनिया में तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल मार्केट है। ऐसे में देश-विदेश की कई बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियाँ भारत को बेहतरीन अवसरों का मार्केट मानती हैं और समय-समय पर देश में अपने नए व्हीकल्स लॉन्च करती रहती हैं। भारत में आज भी जॉइंट फैमिली का ट्रेंड है। ऐसे परिवारों के लिए बड़ी 7-सीटर कार सबसे सही रहती है। इसी बात का ध्यान रखते हुए फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroën) जल्द ही देश में इस तरह की एक नई कार लॉन्च कर सकती है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी जल्द ही अपनी 7-सीटर एमपीवी (Multi Purpose Vehicle) सिट्रोएन बर्लिंगो (Citroën Berlingo) को देश में लॉन्च करने की तैयारी में है।

रोड टेस्टिंग हुई शुरू

सिट्रोएन बर्लिंगो की देश में रोड टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। एक साल से ज़्यादा समय से इसे भारतीय रोड्स पर टेस्ट किया जा रहा है और कई बार इसकी झलक भी देखी जा चुकी है। इससे साफ है कि कंपनी जल्द ही अपनी इस 7-सीटर कार को देश में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार के इसी साल देश में लॉन्च होने की संभावना है।

Maruti Suzuki Ertiga को मिलेगी टक्कर

मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इसकी 7 सीटर कार अर्टिगा (Ertiga) देश की बेस्ट सेलिंग एमपीवी में से एक है। ऐसे में लॉन्च होने के बाद बर्लिंगो देश में अर्टिगा को टक्कर दे सकती है। कुछ यूरोपीय देशों में बर्लिंगो पहले से ही मार्केट में मौजूद है।

citroen_berlingo_1.jpg


यह भी पढ़ें

Valentine’s Day पर ड्राइव करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत

मिलते हैं शानदार फीचर्स


सिट्रोएन बर्लिंगो स्पेस के लिहाज से काफी सही कार मानी जाती है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, डिजिटल ऑडियो ब्रॉडकास्टिंग रेडियो, ब्लूटूथ टेलीफोन फैसिलिटी, रिमोट कंट्रोल लॉकिंग, मल्टीपल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ESP, गियर शिफ्ट इंडीकेटर और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

इंजन और गियरबॉक्स

भारत में कंपनी बर्लिंगो को किस इंजन के साथ पेश करेगी, इस बारे में अभी कुछ कन्फर्म नहीं है। पर रिपोर्ट के अनुसार इसे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के दो ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकता है।

कितनी हो सकती है कीमत?

इसकी कीमत के बारे में भी अभी किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है पर रिपोर्ट के अनुसार सिट्रोएन बर्लिंगो की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

यह भी पढ़ें

Nissan की देश में सेल्स हुई धीमी, जनवरी में बेची सिर्फ इतनी गाड़ियाँ….

Hindi News/ Automobile / Car / Citroën जल्द लॉन्च कर सकती है देश में नई 7-सीटर Berlingo, Maruti Suzuki Ertiga को मिलेगी टक्कर

ट्रेंडिंग वीडियो