रोड टेस्टिंग हुई शुरू
सिट्रोएन बर्लिंगो की देश में रोड टेस्टिंग भी शुरू हो चुकी है। एक साल से ज़्यादा समय से इसे भारतीय रोड्स पर टेस्ट किया जा रहा है और कई बार इसकी झलक भी देखी जा चुकी है। इससे साफ है कि कंपनी जल्द ही अपनी इस 7-सीटर कार को देश में लॉन्च करने की तैयारी में है। इस कार के इसी साल देश में लॉन्च होने की संभावना है।
Maruti Suzuki Ertiga को मिलेगी टक्कर
मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) देश में सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है। इसकी 7 सीटर कार अर्टिगा (Ertiga) देश की बेस्ट सेलिंग एमपीवी में से एक है। ऐसे में लॉन्च होने के बाद बर्लिंगो देश में अर्टिगा को टक्कर दे सकती है। कुछ यूरोपीय देशों में बर्लिंगो पहले से ही मार्केट में मौजूद है।
Valentine’s Day पर ड्राइव करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियाँ, चुकानी पड़ सकती है बड़ी कीमत
मिलते हैं शानदार फीचर्स सिट्रोएन बर्लिंगो स्पेस के लिहाज से काफी सही कार मानी जाती है। फीचर्स की बात करें, तो इस कार में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो, डिजिटल ऑडियो ब्रॉडकास्टिंग रेडियो, ब्लूटूथ टेलीफोन फैसिलिटी, रिमोट कंट्रोल लॉकिंग, मल्टीपल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ESP, गियर शिफ्ट इंडीकेटर और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
इंजन और गियरबॉक्स
भारत में कंपनी बर्लिंगो को किस इंजन के साथ पेश करेगी, इस बारे में अभी कुछ कन्फर्म नहीं है। पर रिपोर्ट के अनुसार इसे 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर डीज़ल इंजन के दो ऑप्शंस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। साथ ही इसमें मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी देखने को मिल सकता है।
कितनी हो सकती है कीमत?
इसकी कीमत के बारे में भी अभी किसी तरह का खुलासा नहीं किया गया है पर रिपोर्ट के अनुसार सिट्रोएन बर्लिंगो की कीमत 10 लाख रुपये से 15 लाख रुपये के बीच हो सकती है।