इन हालात में आपकी सुरक्षा नहीं कर पाते हैं एयरबैग्स, चली जाती है जान
इस कार की सबसे खास बात ये है कि कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। दरअसल, यह कॉन्सेप्ट क्वॉड्रिसाइकल की कैटेगरी में शामिल हो सकता है और कई देशों में क्वॉड्रिसाइकल चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होती है ।इसलिए 16 साल या उससे ज्यादा की उम्र का कोई भी व्यक्ति इसे चला सकता है।
MG मोटर्स ने दिखाई 250 किमी माइलेज वाली इलेक्ट्रिक SUV की झलक, OTA टेक्नोलॉजी से होगी लैस
डिजाइन- डिजाइन की बात करें तो इस 2 सीटर कार को बॉक्सी डिजाइन दिया गया है। इसके दरवाजे अलग-अलग डायरेक्शन में खुलते हैं जहां ड्राइवर का दरवाजा कार के पीछे की तरफ खुलता है वहीं को-ड्राइवर साइड का दरवाजा सामने की ओर खुलता है।
महंगी कारों को मात देती हैं ये सस्ती कारें, फीचर्स से लेकर माइलेज सब है शानदार
कार के डोर्स को अनलॉक करने के लिए QR कोड सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा कार में वॉयस कमांड और प्रीमियम फीचर माना जाने वाला सनरूफ भी दिया गया है
Altroz के दीवाने हुए कारों के शौकीन, 300 किलोमीटर का देगी माइलेज
पॉवर- पॉवर की बात करें तो इस छोटी इलेक्ट्रिक कार में लिथियम आयन बैटरी दी गई है। 45 किलोमीटर टॉप स्पीड वाली ये कार एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है। आपको बता दें कि इस कार की बैटरी को चार्ज होने में महज 2 घंटे का टाइम लगता है।