क्यों होती है कार की विंडशील्ड तिरछी?
कार की विंडशील्ड के तिरछी होने के पीछे की वजह कार की ऐरोडायनामिक (Aerodynamic) होती है। कार की ऐरोडायनामिक काफी ज़्यादा होती है। इसलिए कुछ अहम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए इसकी विंडशील्ड की डिज़ाइन को तिरछी रखा जाता है। आइए नज़र डालते हैं उन अहम फैक्टर्स पर।
1. हवा का पास होना :- कार की विंडशील्ड की डिज़ाइन तिरछी इसलिए होती है जिससे इससे हवा आसानी से पास हो सके।
लॉन्च होने के कुछ दिन में ही Mahindra XUV 400 का कमाल; स्पेशल एडिशन की होगी नीलामी, जानिए क्या है खास
2. स्पीड पर न पड़े कोई असर :- कार की विंडशील्ड की डिज़ाइन तिरछी होने से हवा इससे आसानी से पास हो जाती है। इसका मकसद यह भी होता है कि कार की स्पीड पर कोई असर न पड़े और ड्राइविंग एक्सपीरियंस सही बना रहे।
3. कम दबाव रहे :- कार की विंडशील्ड की डिज़ाइन तिरछी रखने का एक कारण यह भी है कि इस पर पड़ने वाला हवा का दबाव कम रहे। सीधी होने पर हवा का यह दबाव ज़्यादा रहेगा। ऐसे में तिरछी होने पर कार की विंडशील्ड पर हवा का दबाव ज़्यादा नहीं रहता।
4. माइलेज पर न पड़े नकारात्मक असर :- कार की विंडशील्ड की डिज़ाइन तिरछी होने का एक कारण इसका माइलेज भी है। विंडशील्ड की डिज़ाइन तिरछी होने से इसके जहाँ हवा सही से पास्ड होती है और विंडशील्ड पर हवा का दबाव भी ज़्यादा नहीं रहता, वही इससे कार के माइलेज पर भी नकारात्मक असर नहीं पड़ता। इससे कार की परफॉर्मेंस अच्छी बनी रहती है।