कार चालकों के लिए काम की वो 7 बातें, जिन्हें हमेशा करेंगे फॉलो तो हर सफर रहेगा सुहाना अगर बात करें इसके दाम की तो कंपनी ने कार की कीमत की घोषणा ऑटो एक्सपो 2020 में ही कर दी थी और यह कीमत 8.25 लाख (एक्स-शोरूम) थी। जबकि eKUV100 को फ्लीट ऑपरेटर्स पर केंद्रित किया जाएगा।
इस दौरान गोयनका ने स्पष्ट किया कि निजी खरीदार भी इसे खरीद सकेंगे। Treo Zor की लॉन्चिंग के बाद सवाल-जवाब सत्र के दौरान उन्होंने कहा, “eKUV100 मुख्य रूप से फ्लीट ऑपरेटरों के उद्देश्य से होगी। अगर निजी खरीदार चाहते हैं कि वे इसे खरीद सकते हैं, लेकिन हमारे मार्केटिंग कम्यूनिकेशन को फ्लीट ऑपरेटर्स की ओर केंद्रित किया जाएगा।”
त्योहारी मौसम के बीच खरीदने जा रहे हैं नया वाहन, ये रहे नवंबर में लॉन्च होने को तैयार कारें-बाइकें Mahindra eKUV100 अपने पेट्रोल मॉडल से बिल्कुल मिलती-जुलती दिखती है, और हम प्रॉडक्शन वर्जन पर कम से कम बदलावों की उम्मीद करते हैं, जिसमें रिवाइज्ड हेडलैंप्स और टेललाइट्स के साथ संभवत: एक रिवाइज्ड ग्रिल भी शामिल है।
इंटीरियर काफी हद तक अपरिवर्तित रहेगा, लेकिन हम डैशबोर्ड में एक बड़े इंफोटेनमेंट सिस्टम और संभवतः डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल को भी दिए जाने की उम्मीद करते हैं।
जल्द भारत में Renault लॉन्च कर सकती है अपनी बेस्टसेलर इलेक्ट्रिक कार Zoe, यहां हो रही है टेस्टिंग Mahindra eKUV100 को 40 kW की इलेक्ट्रिक मोटर से पावर मिलेगा जो 53 bhp की ताकत और 120 Nm का पीक टॉर्क देती है। सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन आगे के पहियों को पावर भेजेगा। कार 15.9 kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ आएगी और एक बार चार्ज करने पर 120 किमी की रेंज में जाने की उम्मीद है। इसमें स्टैंडर्ड और फास्ट-चार्ज दोनों विकल्प मिलने की उम्मीद है और यह एक दीवार सॉकेट में लगने लायक भी होंगे।