scriptCheapest 7 Seater Car: मारुति सुजुकी की ये सस्ती 7-सीटर फैमिली कार बिक्री में बड़े ब्रांड्स से निकली आगे, कीमत 4.63 लाख से शुरू | Cheapest 7 seater car Maruti Eeco beats kia Carens and Renault Triber in sales October 2022 | Patrika News
कार

Cheapest 7 Seater Car: मारुति सुजुकी की ये सस्ती 7-सीटर फैमिली कार बिक्री में बड़े ब्रांड्स से निकली आगे, कीमत 4.63 लाख से शुरू

मारुति सुजुकी Eeco देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। दिलचस्प बात ये है कि कंपनी इस कार की मार्केटिंग इत्यादि को लेकर कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं करती है फिर भी कई सालों से यह अपने सेगमेंट लगातार बेहतर प्रदर्शन करती हुई नज़र आ रही है। पिछले महीने (October 2022) भी Eeco की बिक्री काफी जबरदस्त हुई है

Nov 09, 2022 / 10:53 am

Bani Kalra

maruti_suzuki_eeco.jpg

Maruti Suzuki Eeco


Cheapest 7 seater car: मल्टी पर्पज व्हीकल्स (MPV) अब धीरे-धीरे अपनी ख़ास उपयोगिता और बेहतर सीटिंग कैपिसिटी की वजह से देश में तेजी से लोकप्रिय हो रही हैं। आमतौर पर लोगों की धारणा होती है कि 7-सीटर कारें महंगी होती हैं, लेकिन बाजार में कुछ मॉडल ऐसे भी हैं जो बेहद ही किफायती हैं। इस मामले में मारुति सुजुकी Eeco सबसे आगे है, ये देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार है। दिलचस्प बात ये है कि कंपनी इस कार की मार्केटिंग इत्यादि को लेकर कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं करती है फिर भी कई सालों से यह अपने सेगमेंट लगातार बेहतर प्रदर्शन करती हुई नज़र आ रही है।

पिछले महीने (October 2022) भी Eeco की बिक्री काफी जबरदस्त हुई है। 5 लाख रुपये से सभी कम कीमत वाली यह गाड़ी करीब 20km की माइलेज देती है। यह एक बेसिक मल्टी पर्पज व्हीकल है जोकि पर्सनल और बिजनेस/मार्केटिंग के लिए भी इस्तेमाल की जाती है। इसमें 5-सीटर और 7-सीटर का ऑप्शन भी दिया जाता है। बिक्री के मामले में इसनें Ertiga, Carens और Triber भी फेल कर दिया है।

 

जमकर बिक्री यह Eeco

अक्टूबर महीने की रिपोर्ट के मुताबिक मारुति सुजुकी Eeco की 8,861 यूनिट्स की बिक्री की, जबकि पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने इसकी 10,320 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं इस साल September में कंपनी ने Eecoकी 12,697 यूनिट्स की बिक्री की, वहीं जुलाई में कंपनी ने इसकी 13,048 यूनिट्स की बिक्री की थी। पिछले महीने Kia Carens की 5479 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि Renault Triber पिछले महीने महज 3199 यूनिट्स की बिक्री ही कर सकी

यह भी पढ़ें: 6.3 सेकेंड में 100km की रफ़्तार पकड़ने वाली Audi Q5 का स्पेशल एडिशन भारत में लांच

maruti_eeco.jpg

 

 

इंजन और पावर

इंजन की बात करें, तो मारुति EECO में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 54kW की पावर और 98Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा, इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह गाड़ी CNG में भी उपलब्ध है। CNG मोड पर 20.88km/kg की माइलेज और पेट्रोल मोड पर 16.11 kmpl की माइलेज मिलती है। इसकी दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 4.63 लाख से शुरू होकर 7.63 लाख रुपये तक जाती है। सेफ्टी के लिए इसमें अब पैसेंजर साइड एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम+ EBD, ड्राइवर साइड एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स स्टैण्डर्ड हैं।

 

Hindi News / Automobile / Car / Cheapest 7 Seater Car: मारुति सुजुकी की ये सस्ती 7-सीटर फैमिली कार बिक्री में बड़े ब्रांड्स से निकली आगे, कीमत 4.63 लाख से शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो