परेशानी से बचने के लिए रखें इन आसान बातों का ध्यान
धूप में कार के बेकार होने की परेशानी से बचने के लिए कुछ आसान बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए उन आसान बातों पर एक नज़र डालते हैं।
1. धूप में पार्किंग से बचें
ज़्यादा धूप को कार के लिए अच्छा नहीं माना जाता। ज़्यादा धूप से कार की चमक फीकी पड़ सकती है और यह बेरंग भी हो सकती है। ऐसे में इसे धूप में पार्क करने से बचना चाहिए।
कार में बाहर से एयरबैग्स लगवाना है फायदे या घाटे का सौदा? जानिए डिटेल्स
2. गैरेज में या ढंककर करें पार्क
ज़्यादा धूप होने पर कार को गैरेज में पार्क करना चाहिए। अगर गैरेज न हो, तो इसे किसी कवर से ढंककर रखना चाहिए।
3. इंजन का रखें ध्यान
गर्मियों के मौसम में आपकी कार का इंजन जल्दी गर्म हो जाता है। ऐसे में अगर ड्राइव के बाद कार को धूप में पार्क किया जाएं, तो इसका इंजन कूल डाउन नहीं हो पता और पहले से भी ज़्यादा गर्म हो सकता है। ऐसे में कार के इंजन का सही से ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।
4. फ्यूल लाइन का रखें ध्यान
ज़्यादा धूप से आपकी कार के फ्यूल लाइन पर भी असर पड़ता है। अगर कार में सीएनजी का इस्तेमाल होता है तो ज़्यादा धूप में सीएनजी के लीक होने की रिस्क भी रहती है। इतना ही नहीं, ज़्यादा धूप में पेट्रोल-डीज़ल की खपत भी बढ़ जाती है। ऐसे में कार की फ्यूल लाइन का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है।