scriptBMW ने पेश की अपनी सबसे सस्ती कार, ड्राइविंग मोड फीचर है बेहद खास | BMW 620d Gran Turismo launched in india at very low price | Patrika News
कार

BMW ने पेश की अपनी सबसे सस्ती कार, ड्राइविंग मोड फीचर है बेहद खास

BMW ने लॉन्च की सस्ती कार
कार के फीचर्स और लुक्स हैं शानदार
7.9 सेकंड में पकड़ लेगी 0 से 100 किलोमीटर

Apr 11, 2019 / 10:54 am

Pragati Bajpai

bmw car

BMW ने पेश की अपनी सबसे सस्ती कार, ड्राइविंग मोड फीचर है सबसे खास

नई दिल्ली: जर्मन लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडबल्यू ( BMW ) ने अपनी अब तक की सबसे सस्ती कार को भारत में लॉन्च कर दिया है। 6 सीरीज BMW 620d Gran Turismo की लॉन्चिंग के साथ ही बुकिंग भी ओपन कर दी गई है।कंपनी ने इसे भारत में 63.90 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया है।

शानदार सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Renault की ये कार, एक्सीडेंट में नहीं आएगी खरोंच

सबसे सस्ता वेरियंट होने के बावजूद कार के फीचर्स और लुक्स के साथ कोई कांप्रोमाइज नहीं किया गया है। बीएमडब्ल्यू के सभी स्टैंडर्ड फीचर्स इस कार में मिलेंगे। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया प्रेजिडेंट हंस-क्रिश्चियन बर्टेल्स ने नई कार के बारे में बात करते हुए इसे भारत में लग्जरी कारों के नई सेगमेंट की शुरूआत कहा। इनका कहना है कि ये कार नए वेरियंट में शानदार एंट्री-लेवल डीजल इंजन है, जो मॉडल के पोर्टफोलियो को और मजबूत करता है। कंपनी का दावा है कि 6 सीरीज जीटी का यह वेरियंट मात्र 7.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

राजस्थान की गर्मी में भी शिमला का अहसास देगी कार, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान

फीचर्स- फीचर्स की बात करें, तो इसमें ब्लूरे प्लेयर, मोबाइल के लिए HDMI कनेक्शन, एमपी3 प्लेयर के लिए कनेक्शन और गेमिंग कंसोल जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा इस कार में पीछे की सीटों को इलेक्ट्रॉनिक तरीके से अडजस्ट किया जा सकता है। कार में पीछे की सीट पर बैठने वालों के लिए भी 10.2-इंच की एंटरटेनमेंट स्क्रीन दी गई है, जो सामने वाली सीट के पीछे की तरफ लगी हैं। इसके अलावा कार सभी जरूरी सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर्स से लैस है। कार में स्पोर्ट, कम्फर्ट, कम्फर्ट प्लस, ईको प्रो और अडैप्टिव ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं।

25 सालों के बाद भारत में Ford ने किया pack up, जानें क्या है वजह

इंजन और पॉवर- BMW 620d GT में 2.0-लीटर, 4-सिलिंडर, ट्विन टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 188 bhp का पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस कार का इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है।

Hindi News / Automobile / Car / BMW ने पेश की अपनी सबसे सस्ती कार, ड्राइविंग मोड फीचर है बेहद खास

ट्रेंडिंग वीडियो