दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने जन्मदिन से पहले किया तलाक का ऐलान, चलाते हैं बेहद मामूली कार
इस गाड़ी में ऑल साइड NIJ लेवल 3 बीपी प्रोटेक्शन ग्लास हैं। गाड़ी में ब्लॉस्टिक प्रोटेक्शन, फ्यूल टैंक में एक्सप्लोजिव-सपप्रेजेंट मैटिरियल जैसे फीचर भी हैं। साथ ही सभी टायर्स को रन फ्लैट सिस्टम्स के साथ फिट किया गया है। आर्म्ड टाटा सफारी में 5 एग्जिट डोर हैं और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी है। इस गाड़ी पर हैंड ग्रेनेड का भी कोई असर नहीं होता है। यह गाड़ी 150 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक दौड़ सकती है। इसमें डुअल कंट्रोल के साथ वीवीआईपी के लिए स्पेशल रीडिंग लैम्प और वीवीआईपी मूवमेंट के लिए ऑप्शनल पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी होता है।