scriptअगर रोजाना ख़राब और ऊबड़-खाबड़ सड़कों से होता है आपका आमना-सामना, तो ये SUVs बन सकती हैं आपकी पसंद | Best Off-roading SUV for bad roads in india with 4X4 check list | Patrika News
कार

अगर रोजाना ख़राब और ऊबड़-खाबड़ सड़कों से होता है आपका आमना-सामना, तो ये SUVs बन सकती हैं आपकी पसंद

Top Off-roading SUV: अगर आपका सामना ऐसी ही खराब सड़कों से रोजाना होता है और आप ऐसे रास्तों के लिए एक नई SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हमके लिए कुछ ऐसी ही गाड़ियों की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए बेहतर साबित हो सकती हैं बल्कि आपको आरामदायक ड्राइविंग का भी मज़ा देंगी…|

May 17, 2023 / 12:34 pm

Bani Kalra

off_road_suv.jpg

Best

Best SUV for Bad Roads: भारत में SUVs का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। कॉम्पैक्ट SUV से लेकर मिड साइड SUVs की मांग सबसे ज्यादा है। हमारे देश में हर तरह के रोड्स हैं… आपको अच्छी सड़कों के साथ खराब और ऊबड़-खाबड़ रास्ते भी खूब मिलेंगे… ऐसे में अगर आपका सामना ऐसी ही खराब सड़कों से रोजाना होता है और आप ऐसे रास्तों के लिए एक नई SUV खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हमके लिए कुछ ऐसी ही गाड़ियों की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए न सिर्फ बेहतर साबित हो सकती हैं बल्कि आपको आरामदायक ड्राइविंग का भी मज़ा देंगी… ये भारत की टॉप ऑफ-रोडिंग SUVs हैं…


force_gurkha.jpg


Force Gurkha:


फ़ोर्स की गुरखा एक लाजवाब SUV है…यह ऑन-रोड के साथ ऑफ-रोडिंग के लिए भी परफेक्ट है। इसकी शुरुआती कीमत 14.75 लाख रुपये से शुरू है। फोर्स गुरखा में 2.6 लीटर डीज़ल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इससे 89.84bhp पावर और 250Nm टॉर्क जनरेट होता है। साथ ही मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ फोर्स गुरखा में 5 स्पीड गियरबॉक्स भी मिलता है। यह सीधे तौर पर Mahindra Thar को कड़ी चुनौती देती है। यह 4X4 के साथ आती है, और इसके सस्पेंशन हर तरह के रास्तों पर आराम से निकल जाती है।


thar_.jpg

 

Mahindra Thar:

इन दिनों Mahindra Thar देश में खूब पसंद की जा रही है। इसकी शुरुआती कीमत 13.87 लाख रुपये से शुरू होती है। यह एक किफायती ऑफ-रोडिंग एसयूवी है जोकि 4×4 सिस्टम से लैस है और इसे आप नॉर्मल रोड्स के साथ ऑफ रोड पर भी आसानी से ड्राइव कर सकते हैं। इसके चौड़े टायर्स सड़क पर काफी अच्छी ग्रिप देते हैं। इसके सस्पेंशन हर तरह के रास्तों पर बढ़िया परफॉर्म करते हैं। इसमें आपको अच्छा स्पेस मिल जाता है और यह 2 डोर ऑप्शन में आती है।



jeep_india.jpg


Jeep Compass Trailhawk:

दमदार इंजन और सॉलिड बिल्ड क्वालिटी की बजह से भारत में जीप कंपास ट्रैलहॉक को कूब पसंद किया जाता है। यह एक ऑफ-रोडिंग SUV के रूप में आती है और इसकी कीमत 32.67 लाख से शुरू होती है। कीमत के मामले में यह Gurkha और Thar से महंगी है। ऑफ-रोडिंग को ध्यान में रखते हुए ही इसे डिजाइन किया है। स्पेस की इसमें कोई कमी नहीं है।

यह भी पढ़ें

MG Hector हुई 61000 रुपये तक महंगी! शामिल हुआ ये नया वेरिएंट

 

 

 

 

 

Hindi News / Automobile / Car / अगर रोजाना ख़राब और ऊबड़-खाबड़ सड़कों से होता है आपका आमना-सामना, तो ये SUVs बन सकती हैं आपकी पसंद

ट्रेंडिंग वीडियो