scriptटू—व्हीलर्स में अनिवार्य हुआ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगवाना, जानिए वजह | ABS feature is compulsary for twowheeler in maharastra | Patrika News
कार

टू—व्हीलर्स में अनिवार्य हुआ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगवाना, जानिए वजह

दुर्घटना से बचने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (महाराष्ट्र) ने अब टू-व्हीलर्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को अनिवार्य कर दिया है।

Apr 06, 2018 / 04:18 pm

कमल राजपूत

ABS feature
यात्रा के दौरान दोपहिया वाहनों से होने वाली दुर्घटना से बचने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (महाराष्ट्र) ने अब टू-व्हीलर्स में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को अनिवार्य कर दिया है। मंत्रालय के आदेश के अनुसार महाराष्ट्र में अप्रैल 2018 से सभी टू-व्हीलर्स कंपनियों को अब अपने नए वाहनों में एबीएस(एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) लगाना पड़ेगा।
इस बाबत सड़क परिवहन एंव राजमार्ग मंत्रालय ने पिछले माह 16 मार्च को एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया था, जिसमें टू-व्हीलर्स वाहनों में एबीएस या सीबीएस सिस्टम लगाने का निर्देश दिया था। इस ऐलान के बाद 1 अप्रैल 2018 से 125cc सेगमेंट वाले सभी टू-व्हीलर्स (बाइक और स्कूटर) में एबीएस होना अब जरूरी हो गया है। वहीं 125cc से कम क्षमता वाले टू-व्हीलर्स में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (सीबीएस) लगाया जाएगा। यह नोटिफिकेशन उन कंपनियों पर भी लागू होगा जो कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में पंजीकरण करा चुकी है। अहम बात यह है कि जिन लोगो के पास टू-व्हीलर्स हैं उन्हें भी अपनी बाइक या स्कूटर में अगले वित्त वर्ष तक एबीएस फिट कर जरूरी होगा।
Disc ब्रेक वाली बाइक में एबीएस लगाने का खर्च करीब 600 रुपए आता है जबकि बिना Disc ब्रेक वाली बाइक में एबीएस का खर्च 5000 से 6000 रुपए तक आता है। आंकड़ों के अनुसार महाराष्ट्र में 3.14 करोड़ गाड़ियों में से 2.3 करोड़ टू-व्हीलर्स हैं जबकि मुंबई में इस साल जनवरी तक टू-व्हीलर्स की संख्या 18 लाख बताई गई थी।
जानिए क्या फायदा होता है एबीएस फीचर का
बिना एबीएस वाली बाइक में अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक अक्सर स्लिप हो जाती है। वहीं एबीएस वाली बाइक में ऐसा नहीं होता है। इस फीचर के होने पर फिसलन भरी सड़कों पर दुर्घटना की संभावना काफीकम हो जाती है। जबकि कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम(CBS) में ब्रेक लगाने पर आगे और पीछे वाले व्हील्स में 60:40 अनुपात में ब्रेक लगते हैं जिसकी वजह से असरदार ब्रेक लगते हैं जिसकी वजह से वाहन गिरता नहीं है। कुल मिलाकर मंत्रालय को यह कदम यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

Hindi News / Automobile / Car / टू—व्हीलर्स में अनिवार्य हुआ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम लगवाना, जानिए वजह

ट्रेंडिंग वीडियो