36 सालों बाद सड़कों पर रफ्तार भरेगी भारत की पहली Maruti Car, 1लीटर में चलती है 17 किमी
टॉप गियर्स में चलाएं गाड़ी-
गाड़ी को टॉप गियर में ही चलाने की कोशिश करें। डाउन गियर्स फ्यूल की ज्यादा खपत करते हैं। इसीलिए गाड़ी जहां तीसरे गियर में चल सकती है, वहां दूसरे और जहां दूसरे में चल सकती है, वहां पहले गियर में न चलाएं।
कम स्पीड में चलाएं कार-
जितनी तेज कार चलाएंगे, इंजन पर उतना ही ज्यादा लोड पड़ेगा। सही स्पीड रखकर आप 33 फीसदी तक फ्यूल बचा सकते हैं।
मात्र 160 रूपए हर दिन बचाकर खरीद सकते हैं कार, एक लीटर में चलती है 25 किमी
टायर-
आपकी कार के टायर में प्रॉपर हवा है, तो आप करीब 3 फीसदी तक फ्यूल बचा सकते हैं। इस मामले में लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
एक्सलरेटर-
ब्रेक और एक्सेलरेटर का इस्तेमाल बेवजह न करें। जब भी आप कार को एक्सेलरेट करते हैं या ब्रेक लगाते हैं, आपकी कार का फ्यूल खर्च होता है। जितनी तेजी से आप एक्सेलरेट करते हैं उससे मोटर पर दबाव पड़ता है, उतना ही ज्यादा फ्यूल लगता है।
Brezza और EcoSport में कौन है पैसा वसूल माइलेज कार, जानें यहां
एयर फिल्टर-
गंदा फिल्टर आपके बजट पर भारी पड़ सकता है। इससे इंजन की कार्यक्षमता प्रभावित होगी और फ्यूल खर्च बढ़ेगा। आसपास की गंदगी, हवा, प्रदूषण, धूल मिट्टी के कण इसमें समाते रहते हैं, इसलिए समय-समय पर एयर फिल्टर साफ करवाएं।