कैसे डूबी इतनी गाड़ियां
बताया जा रहा है, कि ‘फेलिसिटी ऐस’ नामक एक क्रागो मालवाहक जहाज समुद्र में डूब गया। इस जहाज में आग लगने के कारण यह हादसा हुआ। बता दें, यह घटना अज़ोरेस के तट से 253 मील दूर हुई, जो अटलांटिक महासागर में स्थित एक द्वीपसमूह है, और पुर्तगाल का क्षेत्र है। मालवाहक जहाज जर्मनी के एम्डेन से रोड आइलैंड में डेविसविले के लिए रवाना हुआ था।
4000 कारों के अलावा भी मौजूद था सामान
जहाज के रवाना होने के लगभग 6 दिनों बाद इसमें भीषण आग लग गई, जिससे इसे नुकसान हुआ और जहाज डूब गया। यहां शुक्र यह रहा कि समुद्र में जहाज के डूबने से पहले ‘फेलिसिटी ऐस’ के सभी 22 क्रू सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया। ‘फेलिसिटी ऐस’ 650 फीट लंबा मालवाहक जहाज था, जिसमें 30 लाख लीटर कच्चा तेल ले जाने की क्षमता थी। जिस समय यह समुद्र में डूबा, उस समय इसमें 4,000 लग्जरी कारों के अलावा बिजली के तार, प्लास्टिक और पेंट भी थे।
ये भी पढ़ें : Hero ने लॉन्च की किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Eddy, नहीं होगी ड्राइविंग लाइसेंस (DL) और रजिस्ट्रेशन की जरूरत
कई सुपरकारों को भी हुआ नुकसान
रिपोर्ट के मुताबिक जहाज में लेम्बोर्गिनी हुराकैन, लेम्बोर्गिनी उरुस, बेंटले बेंटायगा, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, पोर्श 911, पोर्श केयेन और यहां तक कि ऑल-इलेक्ट्रिक ऑडी ई-ट्रॉन जीटी और पोर्श टेक्कन जैसी कुलीन स्पोर्ट्स कारें और अन्य सुपरकारें भी शामिल थी।