scriptMaruti Ertiga का बेस मॉडल खरीदें या टॉप लेकर आएं घर, यहां पढ़े दोनों वैरिएंट में क्या है अंतर | 2022 Maruti XL6 Facelift Top Vs Base which variant to get feature list | Patrika News
कार

Maruti Ertiga का बेस मॉडल खरीदें या टॉप लेकर आएं घर, यहां पढ़े दोनों वैरिएंट में क्या है अंतर

2022 Maruti Ertiga Facelift के बेस LXI वैरिएंट की कीमत 8.35 लाख रुपये तय की गई है, लेकिन क्या सही में इस वैरिएंट को खरीदने पर आप एक एमपीवी का एहसास ले पाएंगे। या फीचर्स के साथ समझौता कर स्पेस को देखकर खुश हो जाएंगे।

Apr 21, 2022 / 12:22 pm

Bhavana Chaudhary

maruti_ertiga-_amp_1.jpg

Maruti Ertiga

2022 Maruti Ertiga Variant Explained : देश में सबसे ज्यादा कारों की सेल करने वाली वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय 7 सीटर कार अर्टिगा का नया वर्जन लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है, कि लॉन्च के महज 6 दिनों के भीतर इस कार को 6,000 के आसपास बुकिंग मिल चुकी हैं, और नए मॉडल पर वेटिंग पीरियड करीब 6 से 8 सप्ताह बताया जा रहा है। नई अर्टिगा में कंपनी ने कई अहम बदलाव किए हैं, जिसके चलते ग्राहकों में इस कार को लेकर उत्साह बढ़ गया है।

 

 

 

कीमत की बात करें तो अर्टिगा के बेस LXI वैरिएंट की कीमत 8.35 लाख रुपये तय की गई है, लेकिन क्या सही में इस वैरिएंट को खरीदने पर आप एक एमपीवी का एहसास ले पाएंगे। या फीचर्स के साथ समझौता कर स्पेस को देखकर खुश हो जाएंगे। तो अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे Top Vs Base Model की पूरी डिटेल। आइए विस्तार से बताते हैं।

 



डिजाइन दोनों में एक समान



स्टाइल के मामले में इस 7 सीटर के सभी मॉडल लगभग समान हैं, पुराने मॉडल से अलग अर्टिगा फेसलिफ्ट में एक एम्बेडेड ‘विंग्ड’ क्रोम ट्रिम के साथ नई फ्रंट ग्रिल, ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और टेलगेट पर क्रोम गार्निश की फिनिशिंगके अलावा मारुति ने सभी मॉडल में दो नए रंग स्प्लेंडिड सिल्वर और डिग्निटी ब्राउन भी उपलब्ध कराए हैं। यानी स्टाइल के लिहाज से दोनों मॉडल में कोई अंतर नहीं है।

 

 

 

 

बदल गया कैबिन


कैबिन में अर्टिगा फेसलिफ्ट में मेटलिक टीक फॉक्स वुड फिनिश और साथ ही नया डुअल-टोन सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अन्य फीचर्स में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ पूरी 7.0-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 40 से अधिक फीचर्स से लैस ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट ‘सुजुकी कनेक्ट’ कनेक्टेड कार तकनीक शामिल है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि ये सभी फीचर्स इस कार के टॉप ZXI+ वैरिएंट में दिए गए हैं, अगर आप इसका बेस मॉडल खरीदते हैं,तो आपको साधारण सा Dash मिलता है, जिस पर Metallic Teak faux wood का प्रयोग नहीं किया गया है।

 

 

अन्य फीचर्स लिस्ट में क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, एक रियर पार्किंग कैमरा, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल ओआरवीएम, एयर-कूल्ड कपहोल्डर और तीनों पंक्तियों के लिए एसी वेंट भी शामिल हैं। इसमें चार एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और बीए, हिल-होल्ड असिस्ट, ईएसपी और आईएसओफिक्स माउंट जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।




 

 

 

इंजन,पावर और माइलेज

 

 

अर्टिगा फेसलिफ्ट में प्रमूख बदलाव स्टार्ट-स्टॉप तकनीक के साथ नया 1.5-लीटर डुअलजेट इंजन दिया है, जो 103hp की पावर और 136.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। बता दें, आउटगोइंग 1.5 इंजन की तुलना में 2hp पावर और 1.2Nm टॉर्क कम है। जैसा कि इंजन के नाम से पता चलता है, यह इकाई प्रति सिलेंडर दो इंजेक्टरों का उपयोग करती है, जो अर्टिगा फेसलिफ्ट पर ज्यादा माइलेज देने में सक्षम होगी। नए इंजन के बदौलत अर्टिगा का पेट्रोल पर माइलेज 20kmpl और सीएनजी पर 26kmpl आंका गया है। ध्यान देने वाली बात यह है, कि अर्टिगा का नया मॉडल भारत में पहला मारुति सुजुकी मॉडल है जिसमें 1.5-लीटर डुअलजेट इंजन का उपयोग किया गया है।

 

Hindi News / Automobile / Car / Maruti Ertiga का बेस मॉडल खरीदें या टॉप लेकर आएं घर, यहां पढ़े दोनों वैरिएंट में क्या है अंतर

ट्रेंडिंग वीडियो