scriptShare Market Today: लगातार चौथे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट, बिकवाली के दबाव में मार्केट सपाट | Share Market Today Sensex Closing Stock market declined for the fourth consecutive session closed flat under selling pressure | Patrika News
कारोबार

Share Market Today: लगातार चौथे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट, बिकवाली के दबाव में मार्केट सपाट

Share Market Today: आज गुरुवार के दिन भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी रहा। कमजोर कारोबारी माहौल के चलते प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सपाट स्तर पर बंद हुए

मुंबईOct 24, 2024 / 07:06 pm

Ratan Gaurav

Share Market Today

Share Market Today

Share Market Today: आज गुरुवार के दिन भी घरेलू शेयर बाजार में गिरावट का रुख जारी रहा। विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की लगातार बिकवाली और कमजोर कारोबारी माहौल के चलते प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सपाट स्तर पर बंद हुए। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन बाजार की चाल कैसी रही समझने के लिए पूरी रिपोर्ट पढ़े।

सप्ताह के चौथे दिन भी बाजार लाल निशान पर (Share Market Today)

आज गुरुवार के दिन वायदा कारोबार की एक्सपायरी के चलते बाजार में उतार-चढ़ाव तो दिखा, लेकिन अंत में प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर ही बंद हुए। सेंसेक्स 16.82 अंक (0.02%) गिरकर 80,081.98 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 36.10 अंक (0.15%) फिसलकर 24,399.40 पर बंद हुआ। इस दौरान कुछ कंपनियों के शेयरों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जैसे डाबर के शेयरों में 3% की गिरावट आई जबकि अदाणी टोटल के शेयरों ने 8% की जोरदार उछाल दर्ज की।
ये भी पढ़े:- भारतीयों की शाहखर्ची तो देखिए, पाकिस्तान जितने रुपये के लिए IMF के आगे नाक रगड़ रहा, उतने से अधिक दिवाली पर खर्च करने को तैयार

शुरुआती उतार-चढ़ाव के बाद बाजार में सुस्त कारोबार

Share Market Today: गुरुवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत थोड़ी अस्थिरता के साथ हुई, लेकिन बाद में धीमी रफ्तार में कारोबार चलता रहा। विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और हिंदुस्तान यूनिलीवर के कमजोर तिमाही नतीजों ने निवेशकों के मनोबल को कमजोर कर दिया। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 80,259.82 का उच्चतम और 79,813.02 का न्यूनतम स्तर छुआ। कुल मिलाकर, सेंसेक्स में 446.8 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर में 6% की गिरावट

Share Market Today: सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में लगभग 6% की भारी गिरावट आई। इसकी मुख्य वजह कंपनी द्वारा घोषित दूसरी तिमाही के कमजोर नतीजे थे, जहां शहरी बाजारों में मांग में नरमी के कारण कंपनी का शुद्ध लाभ 2.33% घटकर 2,595 करोड़ रुपये रह गया। इसके अलावा, अन्य एफएमसीजी कंपनियों जैसे नेस्ले और आईटीसी के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली।

अदाणी पोर्ट्स और एसबीआई के शेयरों में बढ़त

Share Market Today: गिरावट के बीच कुछ कंपनियों के शेयरों में मजबूती भी देखी गई। अदाणी पोर्ट्स, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों ने लाभ दर्ज किया। अदाणी टोटल के शेयरों में जहां 8% की बढ़त दर्ज की गई, वहीं एसबीआई और पावर ग्रिड ने भी सकारात्मक प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़े:- मुकेश अंबानी को लगी 33 हजार करोड़ की चपत, बाजार में हड़कंप

एफआईआई की भारी बिकवाली जारी

Share Market Today: एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 5,684.63 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 6,039.90 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एफआईआई की बिकवाली इस महीने अब तक 93,088 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है, जो बाजार के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रही है। इसके पीछे मुख्य कारण भारतीय शेयरों का ऊंचा मूल्यांकन और अन्य एशियाई बाजारों, विशेष रूप से चीन और हांगकांग में सस्ते मूल्यांकन का आकर्षण है।

क्लोजिंग के दौरान अंतरास्ट्रीय बाजार का असर

Share Market Today: आज रुपए की क्लोजिंग डॉलर के मुकाबले 84.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरास्ट्रीय तेल बाजार में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला, जहां ब्रेंट क्रूड की कीमतें 1.99% बढ़कर 76.45 डॉलर प्रति बैरल हो गईं। एशियाई बाजारों में भी मिश्रित रुझान देखने को मिला, जबकि यूरोपीय बाजार सकारात्मक दायरे में कारोबार करते दिखे। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक दायरे में बंद हुए थे। इस तरह, गुरुवार का दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा, जहां कुछ कंपनियों के शेयर चमके तो कुछ में भारी गिरावट दर्ज की गई।

Hindi News / Business / Share Market Today: लगातार चौथे दिन भी शेयर बाजार में गिरावट, बिकवाली के दबाव में मार्केट सपाट

ट्रेंडिंग वीडियो