scriptShare Market Today: लाल निशान में खुले शेयर बाजार, Nifty 24,700 के ऊपर, IT Stocks बना रहे दबाव | Share Market Today opened in red Nifty above 24700 IT stocks are under pressure know today top gainers | Patrika News
कारोबार

Share Market Today: लाल निशान में खुले शेयर बाजार, Nifty 24,700 के ऊपर, IT Stocks बना रहे दबाव

Share Market Today: सोमवार, 16 दिसंबर को शेयर बाजार ने लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की है। सेंसेक्स 133 अंकों की गिरावट के साथ 82,000 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 15 अंकों की गिरावट के साथ 24,753 पर कारोबार करता नजर आया।

मुंबईDec 16, 2024 / 10:24 am

Ratan Gaurav

Share Market Today

Share Market Today

Share Market Today: सोमवार, 16 दिसंबर को शेयर बाजार ने लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की है। बेंचमार्क इंडेक्स कमजोर संकेतों के साथ खुले। BSE Sensex 133 अंकों की गिरावट के साथ 82,000 पर खुला, जबकि NSE निफ्टी 15 अंकों की गिरावट के साथ 24,753 पर कारोबार करता नजर आया है। बैंक निफ्टी में भी कमजोरी रही और यह 81 अंकों की गिरावट के साथ 53,502 पर खुला। आज के बाजार (Share Market Today) में आईटी, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विसेज़ और प्राइवेट बैंक सेक्टर्स में गिरावट देखी गई। हालांकि, रियल्टी इंडेक्स में डेढ़ प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त रही, और मीडिया, मेटल तथा कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे।
ये भी पढ़े:- 19वीं किस्त जारी होने से पहले करवा लें ये जरूरी काम, वरना अटक सकता है पैसा

टॉप गेनर्स और लूजर्स (Share Market Today)

निफ्टी में Cipla, Hindalco, ITC, L&T और Reliance जैसे स्टॉक्स टॉप गेनर रहे। दूसरी ओर, Titan, BPCL, JSW Steel, Tech Mahindra और HDFC Life में सबसे ज्यादा गिरावट देखी गई।

अंतरास्ट्रीय संकेत और घरेलू असर

शेयर बाजार (Share Market Today) पर वैश्विक बाजारों के मिले-जुले संकेतों का असर देखा गया। शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में नैस्डैक ने इंट्राडे में जीवन का उच्चतम स्तर छुआ और 25 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, डाओ जोन्स लगातार 7वें दिन कमजोर रहा और 85 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। आज सुबह GIFT निफ्टी 50 अंकों की गिरावट के साथ 24,800 के करीब था, जबकि डाओ फ्यूचर्स 50 अंकों की बढ़त में कारोबार कर रहा था। जापान के निक्केई में 150 अंकों की मजबूती देखी गई।

कमोडिटी बाजार का हाल

कमोडिटी बाजार (Share Market Today) में कच्चा तेल डेढ़ प्रतिशत चढ़कर तीन हफ्तों के उच्चतम स्तर 74 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। दूसरी ओर, सोना और चांदी में गिरावट रही। सोना 35 डॉलर टूटकर 2,670 डॉलर के नीचे आ गया, जबकि चांदी 2 प्रतिशत गिरकर 31 डॉलर के पास कारोबार कर रही थी। घरेलू बाजार (Share Market Today) में सोना 850 रुपये फिसलकर 77,100 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1,600 रुपये टूटकर 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।

आज के मुख्य ट्रिगर्स

नैस्डैक ने जीवन का उच्चतम स्तर छुआ, डाओ लगातार 7वें दिन गिरा। कच्चा तेल 74 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर पहुंचा।
सोना $2,670 के नीचे लुढ़का। रेलवे से जुड़ी 3 कंपनियों को बड़े ऑर्डर्स मिले। FIIs ने शुक्रवार को 10,575 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

खबरों वाले शेयर

JSW Steel

सुप्रीम कोर्ट ने Bhushan Power & Steel केस में नया आदेश जारी किया। ED को Bhushan Power & Steel की 4,025 करोड़ रुपये की संपत्ति JSW Steel को लौटानी होगी।
HBL Power Systems

चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स से 1,523 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला। KAVACH (Train Collision Avoidance System) की सप्लाई का आदेश।

Dixon Technologies

Dixon ने मोबाइल फोन निर्माण के लिए वीवो इंडिया के साथ JV किया। JV में Dixon का 51 प्रतिशत हिस्सा।
Happy Forgings

घरेलू PV सेगमेंट के लिए 140 करोड़ रुपये का क्रैंकशाफ्ट सप्लाई ऑर्डर मिला।

RITES

विदेश मंत्रालय से ~297.67 करोड़ रुपये का वर्क ऑर्डर मिला। Integrated Check Post बनाने का प्रोजेक्ट।
Afcons Infrastructure

मध्य प्रदेश मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के लिए 1,000 करोड़ रुपये का LoA मिला। भोपाल मेट्रो रेल निर्माण का प्रोजेक्ट।

GE Power India

MP Power Generating Co. Ltd. ने ऑर्डर 18.2 करोड़ रुपये तक बढ़ाया। संजय गांधी पावर स्टेशन में अतिरिक्त बॉयलर पार्ट्स की सप्लाई।
Biocon

Biocon Biologics को EMA की CHMP से सकारात्मक संकेत। YESINTEK® नामक Ustekinumab biosimilar को मंजूरी।

Lupin

Boehringer Ingelheim से तीन एंटी-डायबिटीज ट्रेडमार्क्स का अधिग्रहण। मार्च तक कंपनी को ट्रेडमार्क अधिकार मिलेंगे।

विश्लेषकों की राय

विश्लेषकों का मानना है कि इस सप्ताह बाजार (Share Market Today) में सकारात्मक रुझान देखने को मिल सकता है। FIIs की सक्रियता और कच्चे तेल की ऊंची कीमतें बाजार की दिशा तय करेंगी। वहीं, निवेशकों को खबरों वाले शेयरों पर नजर बनाए रखनी चाहिए।
ये भी पढ़े:- ट्रंप की इस योजना से गिर सकती है सोने की चमक, cryptocurrency बन सकती है मजबूत विकल्प

Disclaimer: यह जानकारी केवल सामान्य संदर्भ के लिए है। निवेश से पहले विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।

Hindi News / Business / Share Market Today: लाल निशान में खुले शेयर बाजार, Nifty 24,700 के ऊपर, IT Stocks बना रहे दबाव

ट्रेंडिंग वीडियो